छत्तीसगढ़ में मिलेट मिशन : रागी से वनांचल की महिलाओं को मिला आमदनी का नया जरिया

छत्तीसगढ़ में मिलेट मिशन : रागी से वनांचल की महिलाओं को मिला आमदनी का नया जरिया
-बरमकेला टीआई लक्ष्मण पटेल का कार्य को देख कर छेत्र की जनता कर रही है तारीफ दक्षिणापथ, बरमकेला (सरोज श्रीवास)। रायगढ़ जिला अंतर्गत थाना बरमकेला निवासी खरवानी पारा के गोविंद अग्रवाल पिता स्व. शंकरलाल अग्रवाल उम्र 55 वर्ष के द्वारा बरमकेला थाना में 1 मार्च 2022 को थाना पहुंचकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि 24 फरवरी 2022 को गोविंद अग्रवाल अपनी बीमारी का इलाज कराने परिवार सहित बरगढ़ गया हुआ था। जिनके घर पर कोई नहीं थे तथा घर में ताला बंद था जिनका वापसी 28 फरवरी 2022 को हुआ बरगढ़ से घर आने पर देखा गया कि घर का पिछला दरवाजा खुला था और कमरे के अंदर की अलमारी भी खुला था अलमारी में रखे जेवरात कीमती ?100000 एवं नकदी रकम ?100000 कुल ?200000 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 84/2022 धारा 457,380 भादवी अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया अपराध की गंभीरता को देखते हुए रायगढ़ पुलिस अधीक्षक उप पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी सारंगढ़ के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी लक्ष्मण पटेल द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को लगाते हुए 24 घंटे के अंदर चोरी हुआ मशरूका ?200000 आरोपी शिवा भारती पिता दुखुराम उम्र 21 वर्ष, यूनुस खान पिता युसूफ खान उम्र 21 वर्ष, भारती पिता भरत उम्र 20 वर्ष निवासी खरवानी बरमकेला के कब्जे से जब्त कर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आरोपियों को न्यायिक रिमांड तैयार कर न्यायालय में आज पेश किया गया है। प्रकरण में विवेचना दौरान धारा 34 भादवी जोड़ी गई है। माल मशरुका एवं आरोपियों के पतासाजी निरीक्षक एल पी पटेल सउ नि रूपलाल चौधरी आरक्षक 1168 नंदू चौहान, आरक्षक 102 दिनेश चौहान, आरक्षक 821 कन्हैया चौहान की अहम भूमिका रही।