खाली स्टेडियमों में आईपीएल से कोई दिक्कत नहीं : रोहित शर्मा

खाली स्टेडियमों में आईपीएल से कोई दिक्कत नहीं : रोहित शर्मा

-छत्तीसगढ़ में बेअसर रहा आर्थिक मंदी
-सरकार ने दो साल में 36 में से 22 वादों को पूरा कर रचा इतिहास …
दक्षिणापथ, दुर्ग।
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में 36 में से 22 वादों को पूरा कर एक इतिहास लिख दिया। जिसमें प्रमुख रूप से किसानों का कर्जा माफ, 2500 रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदी, बिजली बिल हाफ, सिंचाई कर माफ, सभी परिवार का राशन कार्ड, 4000 रूपये प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता की खरीदी, वन अधिकार पत्र, टाटा कंपनी से आदिवासियों की जमीन वापस, चिटफंड कंपनी से जमाधारकों का पैसा वापस, मनरेगा के तहत् 27 लाख लोगों को रोजगार, 31 लघु वनोपज का समर्थन मूल्य पर खरीदी, राम वन गमन पथ का निर्माण, नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना के तहत जल सर्वधन गोठान निर्माण, 2 रूपये प्रति किलो में गोबर खरीदी, युवा वर्ग एवं महिलाओं के उत्थान के लिए कृषि एवं ग्रामीण आधारित रोजगार के अवसर सहित कई जनहितकारी कार्य छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने भूपेश बघेल के नेतृत्व में किया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राजेन्द्र साहू ने कहा कि चिला, फरा, मुठिया, ठेठरी, खुरमी, पप्ची, बिडिय़ा, अइरसा सहित छत्तीसगढ़ के अनेक स्वादिष्ट पकवान पुन: घरों में बनने लगे। तीजा पोला, गोवर्धन पूजा सहित सभी तैयारों को उत्साह पूर्वक मनाने का अवसर मिला क्योकि सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस, तीजा, मां कर्मा जयंती, भाई दूज, छठ पूजा का शासकीय छुट्टी घोषित किया। फिर भोरा, गेड़ी, गिल्ली डंडा सहित सभी पारम्परिक खेल कूद दिखने लगे। छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक, संस्कृति, वेष भूषा, खान पान को फिर रहन-सहन, खान पान में लाने का काम छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने इन दो वर्षों में किया।
पूरे देश में नोटबंदी, एसटी एवं कोराना काल के बाद आर्थिक मंदी है परंतु छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की आर्थिक नीति के चलते किसान, मजदूर, आम जनता के साथ-साथ लघु व्यवसायी उद्योग, व्यवसायी वाहन व्यवसायी खुशहाल है अर्थात देश के आर्थिक मंदी का असर छत्तीसगढ़ में बेअसर रहा है। यह सब कांग्रेस सरकार की देन व दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धि हैं।