खरीदी केंद्रों में पूजा-अर्चना के साथ धान खरीदी शुरु, किसानों में खासा उत्साह

खरीदी केंद्रों में पूजा-अर्चना के साथ धान खरीदी शुरु, किसानों में खासा उत्साह
दक्षिणापथ, अंडा( गुलाब देशमुख)। दुर्ग जनपद के ग्राम महमरा के आबादी पारा में पेयजल की समस्या होने से ग्रामीण जन बहुत परेशान थे। कुछ दिन पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कार्यकर्ताओं की बैठक में जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में घूमकर हालचाल जानने की सलाह दी थी। इसी के मद्देनजर ग्राम महमरा पहुंचने पर क्षेत्रीय जनपद सदस्य को समस्या की जानकारी हुई जहां पता चला कि उच्च अधिकारियों को व अन्य जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराने पर समस्या लगातार बनी हुई थी, जिससे लोगों को पानी की सुविधा नहीं मिल पा रही है जिस को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय जनपद सदस्य व सभापति ज्ञानेश्वर (विक्की) मिश्रा को ग्रामीणों द्वारा अवगत कराए जाने पर शीघ्र गांव पहुंचकर सरपंच प्रतिनिधि को बुलाकर समस्या को तत्काल हल किए जाने हेतु आदेशित किया वहीं सभापति मिश्रा ने मोटर पंप व‌ अन्य कार्य हेतु अपनी स्वयं की निधि से 10 से ₹15000 की राशि तक सहयोग करने का वादा किया व शीघ्र-अतिशीघ्र पेयजल की समस्या को सात दिवस के भीतर दूर करने कहा। अब आबादी पारा के ग्रामीणों को गर्मी में भी राहत मिल सकेगी। इस मौके पर आबादी पारा के ग्रामीण जन सहित, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता व सरपंच प्रतिनिधि शिव निषाद भी उपस्थित रहे।