सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और सांसद  के.टी.एस. तुलसी ने कानूनी बारीकियों के बारे में दी जानकारी

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और सांसद  के.टी.एस. तुलसी ने कानूनी बारीकियों के बारे में दी जानकारी
दक्षिणापथ, दुर्ग । दुर्ग के संभागायुक्त महादेव कावरे से छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल दुर्ग संभाग की स्वास्थ्य कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के संबंध मे प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम के नेतृत्व मे ज्ञापन सौंपा गया। संभागायुक्त महादेव कावरे ने प्रतिनिधि मंडल को आशवस्त किया कि जल्द ही मांगों को पूर्ण कराने समस्त मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी व सिविल सर्जनो व जिला मलेरिया अधिकारीयो निर्देश दिया जाएगा। किसी भी स्तर पर स्वास्थ्य कर्मचारियो की समस्याएं लंबित ना रहे । प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम,संभागीय अध्यक्ष अजय नायक ,संभागीय महामंत्री सत्येन्द्र गुप्ता ने बताया कि सभी विभागों के संभागीय कार्यालय दुर्ग संभाग मे खुल चुके है। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाओं का कार्यालय नही खोला गया है जिससे अधिकारी कर्मचारियों की वरीयता सूची प्रभावित होती है। अधिकारी कर्मचारी को अपने कार्यों के लिए रायपूर जाना पड़ता है। दूसरी प्रमुख मांग सेवानिवृत्ति उपरांत अधिकारी कर्मचारियों के प्रकरणों के मामले लंबित है जिससे विभिन्न देयको व पेशंन प्रकरण लंबित होने से आर्थिक नुकसान व परिवार को संकट हो रहा हैं। एक महत्वपूर्ण मांग.जिला चिकित्सालय दुर्ग के आपातकालीन सेवाओं मे वर्तमान मे दो स्टाफ नर्स सेवा देती है वही अन्य संवर्गो की डयुटी भी लगाने मांग की गई है। पदोन्नति उपरांत कर्मचारियों को नवीन पद के वेतनमान मे कोई लाभ नहीं मिल रहा है क्योंकि कर्मचारी उक्त वेतन पदोन्नति के पूर्व से प्राप्त कर रहा होता है इसलिए सभी संवर्गो के पदोन्नति कर्मचारियों को एक विशेष वेतन वृद्धि का लाभ देने शासन को प्रस्ताव भेजने अनुरोध किया गया है। सभी जिलो मे जीवन दीप कर्मचारियों को कुशल व अर्धकुशल श्रमिकों के भांति शासन के द्वारा कलेक्टर दर पर भुगतान करने प्रस्ताव शासन को भेजने मांग रखीं गई है। प्रतिनिध मंडल मे प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम,प्रमेश पाल ,एम आर शेख, अजय नायक,सत्येन्द्र गुप्ता, श्रीमती सरस्वती चंदाकर ,राघवेंद्र साहू , रोशन ,लक्ष्मीकांत धोटे, जी मोहन राव ,मुकेश शर्मा, दीपक गायकवाड़ सहित कर्मचारी गण उपस्थित रहे।