फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में अपने एक्शन सीन खुद करेंगी दिशा पटानी

फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में अपने एक्शन सीन खुद करेंगी दिशा पटानी

नवरात्र में जिला प्रशासन और नगर निगम की रहेगी समितियों पर नजर……
दक्षिणापथ, दुर्ग।
नगर निगम सीमा क्षेत्र के समस्त 60 वार्डों में दुर्गा उत्सव समितियों द्वारा रखे जाने वाले दुर्गा प्रतिमा स्थल पर समितियों को लाकडाउन के नियमों का पालन करना होगा। नगर निगम के कर्मचारी एक-एक समितियों के पास जाकर जिला प्रशासन द्वारा जारी लॉकडाउन के गाईड लाईन को पहुंचा कर उनसे पावती प्राप्त करेगें। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी दुर्गा उत्सव समितियों को पत्र देकर पावती लेने के लिए लगाई है ।
उल्लेखनीय है कि नोवल कोरोना वायरस का बढ़ते संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल ने शहर के समस्त दुर्गा समितियों को सजग और सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन अनुसार दुर्गा समितियों को प्रतिमाएं स्थापित करना है तथा प्रतिमा स्थल पर सोशल डिस्टेंस मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा साथ ही जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन अनुसार अन्य सभी व्यवस्था करें। उन्होंने कहा गाइडलाइन की आदेश की प्रति निगम कर्मचारी शहर के प्रत्येक समिति तक पहुंचेंगे। लॉक डाउन के गाइड के दिशा निर्देश पहुंचायेगे। उन्होंने सभी से अनुरोध है कि नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाइन का अध्ययन करें और उसका पालन करे। आयुक्त ने जोनवार स्वच्छता निरीक्षकों व दरोगाओं को जिम्मेदारी देते हुये निर्देशित कर कहा है कि जोन-1, सुरेश भारती, जोन 2, प्रताप सोनी, जोन-3,राजेन्द्र सराठे, जोन-4, मेनसिंग मंडावी सभी अपने-अपने वार्डो में सुपरवाइजरों के माध्यम से दुर्गा समितियों को आदेश की प्रति तामिल कराकर वार्ड पार्षदों से पावती का सत्यापन कराकर कार्यालय में जमा करेगें। उन्होंने कहा सभी सुपरवाइजर ध्यान रखेंगे कि किसी भी वार्ड में एक भी दुर्गा समिति ना छूटे।