नीति आयोग द्वारा ’’सतत् विकास लक्ष्य शहरी इंडेक्स’’ जारी

नीति आयोग द्वारा ’’सतत् विकास लक्ष्य शहरी इंडेक्स’’ जारी
दक्षिणापथ, दुर्ग। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज दुर्ग जिला इकाई की महिला विंग ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में चेम्बर की महिला विंग के सदस्यों के अलावा युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान कर महादान का संदेश दिया। शिविर में करीब 40 से अधिक यूनिट ब्लड संग्रहित किए गए। यह ब्लड जरुरतमंदों को चेम्बर की महिला विंग द्वारा ब्लड बैंक के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज जिला महिला विंग की अध्यक्ष सुश्री पायल जैन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें कुछ करने की प्रेरणा देती है। यह दिवस तभी सार्थक होती है, जब हम समाज के लिए रचनात्मक कार्य करें। इसलिए हमने महिला दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में महिला शक्ति ने उत्साह के साथ रक्तदान कर यह साबित कर दिया है कि वे किसी भी मायने में किसी से पीछे नहीं है। शिविर के आयोजन में चेम्बर महिला विंग अध्यक्ष सुश्री पायल जैन, महामंत्री गूंजा पिंजा, चेयरमैन राजश्री गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष नीति बल्लेवार, कोषाध्यक्ष शेरीन डेविड, उपाध्यक्ष मंजू अग्रवाल, विनीता बरडिय़ा, विनीता शर्मा, सलाहकार अमीना हिरानी, रंजना गुप्ता, संरक्षक तृप्ति सिंह, शारदा गुप्ता, विनीता गुप्ता के अलावा अन्य महिलाओं ने अपनी सहभागिता दी।