आरती सिंह ने बताया तीन-चार साल तक मुझे खूब स्ट्रगल करना पड़ा

आरती सिंह ने बताया तीन-चार साल तक मुझे खूब स्ट्रगल करना पड़ा

दक्षिणापथ, भिलाई । लघु उद्योग भारती,छत्तीसगढ़ प्रांत, के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी दुर्गा प्रसाद, दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष संजय चौबे, ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट प्रमोशन समिति ,दंतेवाड़ा द्वारा आयोजित बेबीनार में 6नबम्बर को अपराह्यण 12 बजे से प्र्रारम्भ हुए कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के सदस्यों एवं लघु उद्यमियों के द्वारा भाग लिया l 

यह कार्यक्रम एम् एस  एम् ई ,निर्देशक कार्यालय रायपुर द्वारा श्री गजभैये ,श्री उमेश ,श्री लोकेश परगनिअlह द्वारा सफलता पूर्वक संयुक्त रूप से संचालित
किया गया l 

भारत सरकार द्वारा निर्यात को गति देने तथा देश एवं प्रदेश के प्रत्येक ज़िलों में उत्पन्न स्थानीय उत्पाद ,सर्विसेज एवं उपज तथा खाद्य प्रसंस्करित उद्योगों के निर्यात को बढाने हेतु आत्म निर्भर भारत अभियान को बल प्रदान करने हेतु यह सफल अभियान चलाया जा रहा है l 

  कार्यक्रम दंतेवाड़ा जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न हुए ,जिसमे  ,महाप्रबंधक ,जिला व्यापर एवं उद्योग केंद्र ,दंतेवाड़ा के अतिरिक्त ..

.संयुक्त महानिर्देशक ,विदेष व्यापार कार्यालय ,नागपुर के पदाधिकारीगण ,
कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ,नया रायपुर ,कार्यालय रायपुर के अधिकारी 
इ .सी.जी.सी .कार्यालय के पदाधिकारी 
इ .इ .पी.सी .कार्यालय 
निर्यातक इकाई के प्रतिनिधि एवं 
लघु उद्योग भारती दंतेवाड़ा के सदस्य तथा पदाधिकारिओं एवं अन्य उद्यमी सदस्यों ने भाग लिया l

 कार्यक्रम में कलेक्टर ,दंतेवाड़ा के सम्बोधन हए जिसमें उन्होंने विस्तार से ज़िले के सम्वन्धमें सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी ,विभिन्न प्रगितिशील क़दमों की जानकारी दी ,हर्बल उत्पादों की उपज तथा किसानों द्वारा निर्यात के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे हर्बल चावल एवं अन्य उपज हेतु पी पी पी मोड एवं अन्य उद्योग स्थापित करने हेतु उद्यमीओंको आमंत्रित किया l  दंतेवाड़ा में एक बड़ी औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हेतु 500 एकड़ की जमीन उपलब्ध करवाई जा चुकी है l

विदेश व्यापार कार्यालय ने बताया कि इस संबंध में प्रत्येक जिलों के लिए एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है जिससे प्रत्येक जिलों में उत्पन्न किए जा रहे उत्पादन, सर्विसेज या अन्य उपज पर आधारित निर्यात को बढ़ावा दिए जाने हेतु प्रबंध किए जा सकें l

इसी कड़ी में कंटेनर कॉरपोरेशन आफ इंडिया ने यह आह्वान किया है कि नया रायपुर में स्थापित कंटेनर कारपोरेशन का लाभ उद्यमियों द्वारा लिया जाना चाहिए एवं अन्य जानकारियां भी हमारे पास उपलब्ध है जिसे वह साझा करने को
इच्छुक हैं , जिससे इस प्रांत से निर्यात को बढ़ावा
मिल सके l

इस संबंध में लघु उद्योग भारती के संजय चौबे ने भी कहा कि कंटेनर कॉरपोरेशन एवं अन्य निर्यात से संबंधित संस्थानों के साथ एक वेबीनार का आयोजन लघु उद्योग भारती छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा किए जाने की संभावना है एवं एमएसएमई कार्यालय के साथ मिलकर विस्तृत रूपरेखा तैयार की जा रही है l

वेबीनार में जुड़े एक निर्यातक अभिनव मिलिंद ने बताया कि वे अभी चावल के निर्यात में जुड़े हैं एवं उसमें आ रही विभिन्न कठिनाइयों के निराकरण हेतु भी अनेकों
सुझाव दिए l

लघु उद्योग भारती के दुर्गा प्रसाद जी ने बताया की ईसीजीसी कार्यालय से किसी भी उद्यमी को निर्यात में कठिनाई आ रही हो तो वे उनसे संपर्क कर सकते हैं जिससे वे उन्हें इंश्योरेंस से संबंधित सुविधाएं प्रदान करने हेतु एवं निर्यात में आने वाली कठिनाइयों से पूर्व में ही अवगत करा सकें तथा निर्यात से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं अन्य कठिनाइयों से बचा जा सकेl

भारत सरकार द्वारा स्थापित यह संस्थान निर्यात की संभावनाओं को तलाशने एवं अन्य कठिनाइयों से उद्यमियों को निजात दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिसका लाभ छत्तीसगढ़ प्रांत के उद्यमियों को अवश्य लेना चाहिए

लघु उद्योग भारती की ओर से प्रदेश कार्यालय प्रमुख दुर्गा प्रसाद, राजेश अग्रवाल, मनीष भूषाचिया, कांत खेड़िया, सुशील अग्रवाल, संजय चौबे, ने भी सभा को संबोधित करते हुए बताया कि लघु उद्योग भारती सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों के द्वारा उत्पादित किए जा रहे उत्पादन को निर्यात की ओर बढ़ाया देने हेतु विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं , एवं इस संबंध में एमएसएमई कार्यालय से संपर्क कर निकट भविष्य में एक वृहद आयोजन करने हेतु प्रयासरत है l

दंतेवाड़ा बैठक में उपस्थित लघु उद्योग भारती के अधिकारियों ने एवं सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा जिले में उत्पन्न हो रहे उत्पादन , उपज एवं अन्य प्रोसेस उत्पादों को निर्यात के हेतु बढ़ाने में चेंबर की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए l

वेबीनार बैठक समाप्ति पर महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ,दंतेवाड़ा के महाप्रबंधक ने धन्यवाद ज्ञापन किया एवं इस सफल संचालन के लिए गजभैया जी एमएसएमई निर्देशक कार्यालय, रायपुर , तथा अन्य अधिकारियों, के अतिरिक्त लघु उद्योग भारती ,ईसीजीसी कार्यालय विदेश व्यापार कार्यालय नागपुर कंटेनर कॉरपोरेशन आफ इंडिया रायपुर कार्यालय तथा अन्य उपस्थित प्रतिभागियों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया l