जब तक रिश्ते नहीं सुधरते, तब तक भारत-पाक के बीच क्रिकेट संभव नहीं : श्रीसंत

जब तक रिश्ते नहीं सुधरते, तब तक भारत-पाक के बीच क्रिकेट संभव नहीं : श्रीसंत

दक्षिणापथ, दुर्ग । कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन बड़जात्या, प्रदेश एमएसएमई प्रभारी मोहम्मद अली ही, प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय चौबे, दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष प्रहलाद रूंगटा, दुर्ग शहर इकाई अध्यक्ष सुशील बाकलीवाल, दुर्ग युवा इकाई अध्यक्ष रवि केवलतनी, अनिल बल्लेवार, मनोज गोयल, अरविंद खंडेलवाल, सुनील जैन, आशीष निमजे, ने दुर्ग भिलाई की जीवनदायनी शिवनाथ नदी के सफाई के लिए आगामी दिनों में कैट द्वारा जन सहयोग से दुर्ग के लोकप्रिय विधायक एवं वेयर हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन श्री अरुण वोरा, गृह एवं पीडब्लयू डी, पर्यावरण मंत्री ताम्रध्वज साहू, दुर्ग के लोकप्रिय महापौर धीरज बाकलीवाल को जीवनदायनी शिवनाथ नदी की सफाई हेतु साथ आने का किया आव्हान । गौर तलब है कि शिवनाथ नदी में बहुत प्रदूषण हो चुका है !

कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन बड़जात्या एवं दुर्ग जिला इकाई के अध्यक्ष प्रहलाद रूंगटा ने पत्र लिखकर मृतात्मा के लिए पिंड दान एवं क्रिया कर्म करने के उपरांत विसर्जन हेतु एनीकेट के बाद एक अलग से एक विसर्जन कुंड बनाए जाने की मांग की है ताकि शिवनाथ नदी को प्रदूषण से मुक्ति मिले इसी तारतम्य में दुर्ग इकाई अध्यक्ष प्रहलाद रूंगटा एवं अनिल बल्लेवार, प्रहलाद कश्यप ने कहा कि कम से कम 4-5 उन्नत चबूतरे का निर्माण किया जाना अतिआवश्यक है ताकि लोग अपने मृत। परिजनों के आत्मा की शान्ति हेतु पिंड दान, पूजा अर्चना का कार्य अच्छे से संपन्न करा सके !कैट के प्रदेश एमएसएमई प्रभारी मोहम्मद अली हिरानी एवं दुर्ग शहर इकाई अध्यक्ष सुशील बाकलीवाल ने बताया कि कैट ने दुर्ग विधायक अरुण वोरा, गृह एवं पीडब्लयू डी, पर्यावरण मंत्री ताम्रध्वज साहू, दुर्ग महापौर को शिवनाथ नदी की सफाई हेतु साथ आने का आव्हान किया है !