एमेजान और फ्लिपकार्ट के ‎लिए मुसीबत बन सकती है जियो-फेसबुक डील

एमेजान और फ्लिपकार्ट के ‎लिए मुसीबत बन सकती है जियो-फेसबुक डील
विधायक श्री साहू के अथक प्रयास से 25 कार्यों के लिए 265.42 लाख रुपए की स्वीकृति दक्षिणापथ,रायपुर। अभनपुर विधायक पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने विश्वकर्मा जयंती पर क्षेत्रवासियों को तोहफा दिया है उनके अनुशंसा पर लोक निर्माण विभाग से मुख्यमंत्री शुगम सड़क योजना के अंतर्गत पहुंच विहीन शासकीय भवनों में पक्का पहुंच मार्ग निर्माण कार्य हेतु हायर सेकेंडरी भवन मानिकचौरी पहुंच मार्ग 150 मीटर के लिए 10.96 लाख रुपए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आवासीय भवन अभनपुर पहुंच मार्ग 265 मीटर के लिए 15.48 लाख रुपए हाई स्कूल ठेलकाबांधा पहुंच मार्ग 160 मीटर के लिए 9.60 लाख रुपए पशु चिकित्सालय जामगांव पहुंच मार्ग 90 मीटर के लिए 5.47 लाख रुपए शासकीय हाई स्कूल भवन सुंदरकेरा पहुंच मार्ग 148 मीटर के लिए 9.23 उप स्वास्थ्य केंद्र दूलना पहुंच मार्ग 50 मीटर के लिए 2.92 लाख रुपए उप स्वास्थ्य केंद्र पटेवा पहुंच मार्ग 55 मीटर के लिए 3.20 लाख रुपए पशु चिकित्सालय तर्री पहुंच मार्ग 60 मीटर के लिए 3.76 लाख रुपए शासकीय हाई स्कूल गोड़पारा अभनपुर पहुंच मार्ग 240 मीटर के लिए 14.34 लाख रुपए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी पहुंच मार्ग 230 मीटर के लिए 13.71 लाख रुपए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेकारी पहुंच मार्ग 140 मीटर के लिए 10.27 लाख रुपए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्री पहुंच मार्ग 255 मीटर के लिए 15.07 लाख रुपए पशु औषधालय खोरपा पहुंच मार्ग 75 मीटर के लिए 4.61 लाख रुपए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छछानपैरी पहुंच मार्ग 250 मीटर के लिए 17.87 लाख रुपए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोरपा पहुंच मार्ग 200 मीटर के लिए 14.72 लाख रुपए शासकीय प्राथमिक एवं मिडिल विद्यालय सारखी पहुंच मार्ग 250 मीटर के लिए 14.78 लाख रुपए हरिहर हायर सेकेंडरी स्कूल नवापारा पहुंच मार्ग 150 मीटर के लिए 8.9 लाख रुपए शासकीय हाई स्कूल भवन सारखी पहुंच मार्ग 235 मीटर के लिए 13.98 पूर्व माध्यमिक शाला बिरौदा पहुंच मार्ग 200 मीटर के लिए 14.45 लाख रूपय पूर्व माध्यमिक शाला जामगांव पहुंच मार्ग 30 मीटर के लिए 2.04 हाई स्कूल भवन खोला पहुंच मार्ग 200 मीटर के लिए 11. 77 लाख रुपए पशु औषधालय भवन सुंदर केरा पहुंच मार्ग 40 मीटर के लिए 2.61 लाख , हाई स्कूल भवन परसदा विद्या मंदिर अभनपुर पहुंच मार्ग 250 मीटर के लिए 17.87 लाख रुपए एवं हाई स्कूल चंपारण पहुंच मार्ग 175 मीटर के लिए 18. 19 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है इन सभी कार्यों की स्वीकृति होने पर ग्रामों के नागरिकों में हर्ष व्याप्त है उक्त सभी कार्य की स्वीकृति प्रदान करने के लिए ग्राम के नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू जी का आभार व्यक्त किया है।