अभिनेत्री कंगना ने बहन रंगोली के समर्थन में खोला मोर्चा

अभिनेत्री कंगना ने बहन रंगोली के समर्थन में खोला मोर्चा

दक्षिणापथ, डुन्डेरा। ग्रामीण साहू समाज महिला के महिला पदाधिकारियों ने ग्राम डुन्डेरा में दिवाली के पूर्व दीपोत्सव का अनूठा आयोजन कर दीपावली के त्योहार की परंपरा को निभाने और एकजुट होकर अपनी खुशियों को बांटने का संदेश दिया. इस सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया. समाज की महिलाओं की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ राज्य गीत अरपा पैरी के धार, दीपावली पर्व की पहचान सुआ गीत और नृत्य कला प्रदर्शन को उपस्थित सभी लोगों ने सराहा. आमंत्रित अतिथियों ने अपने विचारों को साझा करते कहा कि इस दीपोत्सव मिलन जैसे कार्यक्रमों जहां पर लोगों के मन में खुशी के साथ अच्छे विचारों का जन्म होता हो वहां निश्चित ही समाज के हितों की रक्षा के लिए सुन्दर और स्वच्छ विचारों का आदान-प्रदान होगा. इस दीपोत्सव के आयोजन में श्रीमती लक्ष्मी साहू संयोजिका अनिता साहू ,देहुति साहू ,राधिका बिंदा साहू ,चित्ररेखा साहू टामिन धनकुंवर रेवती पार्वती सविता लक्ष्मी अन्नू साहू फुलेश्वरी दूलोरिन संकुन्तला चमेली जानकी मीना रानी उमा नेमारानी मीरा साहू हिरौंदी साहू नीरा साहू, माइक संचालन लीलाधर साहू देवचरण साहू छंगा साहू बिसौहा साहू कौशल साहू सुरेंद्र साहू रामशंकर साहू उपस्थित थे।