1 दिसंबर से धान खरीदी के फैसले पर सांसद बघेल ने उठाए सवाल, कहा पिछले अनुभव से राज्य सरकार ने नही लिया कोई सबक

1 दिसंबर से धान खरीदी के फैसले पर सांसद बघेल ने उठाए सवाल, कहा पिछले अनुभव से राज्य सरकार ने नही लिया कोई सबक
दक्षिणापथ, दुर्ग। सेवा एवं रचनात्मक कार्यों पर सम्मान, सकारात्मक भावना नि:स्वार्थ कृत सेवा को परिभाषित करती है। अर्थात बिना किसी एवज या कोई प्रतिफल कार्य सेवा की परिभाषा में आता है। सिकोला बस्ती की ओम सत्यम जन विकास समिति के पदाधिकारियों द्वारा विगत 25 वर्षों से गुणात्मक शिक्षा के साथ सामाजिक प्रतिबद्धता के लिए अग्रणी भूमिका में रहते है। जिसमे आदिवासी कन्याओं के लिए स्वास्थ परिक्षण शिविर आयोजन, केंद्रीय जेल के बंदियों के लिए नेत्र परीक्षण कर चस्मा वितरण, वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण दवाइयां वितरण, चिन्हित पीडि़तो को चश्मा उपलब्ध कराना। मोतियाबिंद से पीडि़तो को जिला अस्पताल में इलाज हेतु मार्गदर्शन और उचित सहयोग प्रदान करना आदि उल्लेखनीय कार्य हेतु समाज कल्याण ने वर्ष 2020-21 में समाज कल्याण विभाग द्वारा सम्मान पश्चात इस वर्ष 2022 में भी उप संचालक द्वारा समिति के सीताराम ठाकुर और दिलीप ठाकुर का सम्मान विभाग में किया गया। सम्मान समारोह में समाज कल्याण विभाग के परिवेक्षा अधिकारी कमलेश पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे।