नगर निगम दुर्ग में तोडफ़ोड़ के मामले में आरोपी बनाए गए युवा कांग्रेसी हुए दोषमुक्त, कांग्रेस नेताओं ने दी बधाई….

नगर निगम दुर्ग में तोडफ़ोड़ के मामले में आरोपी बनाए गए युवा कांग्रेसी हुए दोषमुक्त, कांग्रेस नेताओं ने दी बधाई….
दक्षिणापथ, दुर्ग। वार्ड 56 बघेरा नगपुरा कोटनी रोड मे जिला प्रशासन द्वारा गुपचुप तरीके से शराब दुकान खोलने की तैयारी के विरोध में वार्डवासी सहित ग्राम कोटनी सहित आस-पास के सैकड़ों महिलाए व नागरिको ने पार्षद कुमारी बाई साहू व कोटनी सरपंच मनोज साहू के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए। दारू भट्ठी खोलने की प्रक्रिया तत्काल रोकने की मांग किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने भी बड़ी संख्या मे पहुंचकर आंदोलनकारी महिलाओं को अपना समर्थन देते हुए प्रशासन को चंडी शीतला मंडल की ओर से ज्ञापन सौंपकर किसी भी सूरत में शराब भट्ठी नहीं खोलने का दबाव बनाया। जिसके बाद जिलाधीश के आदेश पर सहायक आयुक्त ने शराब दुकान नहीं खुलने की लिखित मे घोषणा किया। जिसके बाद आंदोलनकारी लौटे लगभग 2 घंटे चले प्रदर्शन मे भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे और तपती धूप मे आंदोलनकारी डटे रहे। बघेरा कोटनी रोड मे बाय पास के नीचे प्रशासन द्वारा टीन शेड का स्ट्रकचर बनाकर नए सत्र अप्रैल माह से दारू भट्ठी खोलने कि तैयारी करने से बघेरा सहित आसपास के ग्रामीण काफी आक्रोशित थे और आज वार्ड पार्षद श्रीमती कुमारी राकेश भारती साहू व ग्राम कोटनी के सरपंच मनोज साहू के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं और भारी संख्या में नागरिक गंजमंडी प्रांगण से हाथो में तख्ती लिए भूपेश सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए कलेट्रेट पहुंचे। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा मंत्री उषा टावरी, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, उपाध्यक्ष संतोष सोनी, कांतिलाल जैन, कांतिलाल बोथरा, जिलामंत्री दिनेश देवांगन मंडल अध्यक्षगण चंद्रशेखर चंद्राकर, दीपक चोपड़ा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नितेश साहू, पार्षद मनीष साहू, तोमेश साहू, किशोर नायक, भागवत गिरी गोस्वामी, राकेश साहू, कमलेश्वरी यादव, अनुसुइया साहू, सुकलाल सेन, तुकाराम साहू, मोहन साहू, मनोज नामदेव सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व वार्डवासी मौजूद थे।