सैन्य स्कूल का सफर तय करंगे नक्सलगढ़ के बच्चे,सीएएफ 15 वीं वाहिनी के अफसर-जवानों ने दिखाई नई राह

सैन्य स्कूल का सफर तय करंगे नक्सलगढ़ के बच्चे,सीएएफ 15 वीं वाहिनी के अफसर-जवानों ने दिखाई नई राह
हैमिल्टन । भारत ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप मैच में मंगलवार को यहां बांग्लादेश को 110 रन से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 229 रन बनाये। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 40.3 ओवर में 119 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया जीत के साथ ही अंक तालिका में चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी बरकरार हैं। भारत की तरफ से यास्तिका भाटिया ने सर्वाधिक 50 रन बनाये जबकि शैफाली वर्मा ने 42, स्मृति मंधाना ने 30, पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 30, स्नेह राणा ने 27 और ऋचा घोष ने 26 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से ऋतु मोनी ने तीन जबकि नाहिदा अख्तर ने दो विकेट लिए। बांग्लादेश की पारी में सलमा खातून ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। भारत की तरफ से स्नेह राणा ने चार जबकि झूलन गोस्वामी और पूजा वस्त्राकर ने दो-दो विकेट लिये। भारत अपना आखिरी लीग मैच 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा। बांग्लादेश को हराकर भारत ने टूर्नामेंट में अब तक खेले 6 मुकाबलों में तीसरी जीत दर्ज की है। वहीं बांग्लादेश को 5 मैचों में मिली ये चौथी हार। है आईसीसी महिला विश्व कप की पिच पर दोनों टीमें इस मुकाबले के जरिए पहली बार आमने सामने थी, जिसमें बांग्लादेश को हराने में भारतीय टीम कामयाब रही।भारत ने इसी के साथ बांग्लादेश पर महिला वनडे में अपनी जीत के रिकॉर्ड को भी दुरुस्त रखा है। दोनों टीमें इसे मिलाकर 5 बार भिड़ी और हर बार बाजी भारत ने मारी। साल 2017 के बाद ये पहली बार था जब भारत और बांग्लादेश वनडे खेलने के लिए आमने सामने थी।