ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में हिना खान के हॉट लुक ने मचाया बवाल

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में हिना खान के हॉट लुक ने मचाया बवाल

सशस्त्र बल में जीडी आरक्षक के पद पर नौकरी दिलाने के नाम से 11 लाख 50 हजार रूपये का किया था घोखाधड़ी

दक्षिणापथ, कवर्धा। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री के० एल० ध्रुव के निर्देशन एवं अतिo पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बीआर मंडावी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना कवर्धा के अपराध कमांक 238/2020 धारा 420 भादवि के आरोपी प्रधान आरक्षक कमांक 08 अनिल कुमार ठाकुर पिता स्व. उमाशंकर ठाकुर उम्र 47 साल साकिन तीसरी वाहिनी अमलेश्वर दुर्ग छ.ग. के द्वारा प्रार्थीगणों से छ.ग. सशस्त्र बल में जीडी आरक्षक के पद पर नौकरी दिलाने के नाम से 11 लाख 50 हजार रूपये घोखाधड़ी किया गया था जिसके पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा टीम गठित किया गया था। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी का इंडोर स्टेडियम रायपुर में होने की सूचना पर घेराबंदी कर आरोप पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया है । जिसे दिनांक 29.09.2020 को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है । उक्त आरोपी के विरुद्ध अभियुक्त स्थायी वारंट सक्षम न्यायालय द्वारा जारी किया गया था स्थायी वारंट तामिल किया गया । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह , सउनि कौशल साहू , प्रआर . 280 धन्ना सिंह , प्र.आर. 297 चुम्मन साहू , आरक्षक 381 समशेर अली , आरक्षक 509 संदीप शुक्ल , आरक्षक 420 बिसेन चंद्रवंशी चालक आरक्षक भूषण साहू नगर सैनिक 80 अनिल पाण्डये थाना कवर्धा का सराहनीय योगदान रहा।