जायरा वसीम ने तारीफ को बताया ईमान के खिलाफ

जायरा वसीम ने तारीफ को बताया ईमान के खिलाफ

दक्षिणापथ, दुर्ग। दुर्ग जिला देवांगन समाज द्वारा संचालित परमेश्वरी आश्रम मोहलाई रोड बघेरा में सांसद निधि से निर्मित होने वाले किचन शेड के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विदित हो कि किचन शेड निर्माण के लिए सांसद निधि से छ: लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। भूमि पूजन कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल निजी कारणों की वजह से उपस्थित नहीं हो सके। इस अवसर पर सांसद ने देवांगन समाज को अपनी शुभकामना संदेश प्रेषित की तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवेंद्र चंदेल महामंत्री भाजपा दुर्ग जिला ने अपनी उपस्थिति प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष पुराणिक राम देवांगन ने की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में काशीनाथ शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता, कमल देवांगन पार्षद नगर निगम दुर्ग, श्रीमती कुमारी साहू पार्षद नगर निगम दुर्ग, मनीष साहू पार्षद नगर निगम दुर्ग, भूषण लाल देवांगन संरक्षक दुर्ग जिला देवांगन समाज, राकेश देवांगन अध्यक्ष दुर्ग शहर ब्लॉक देवांगन समाज एवं अनिल देवांगन पूर्व पार्षद उपस्थिति थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ माता परमेश्वरी की पूजा अर्चना की गई ततपश्चात पंडित अरुण मिश्रा ने समस्त अतिथियों द्वारा पूर्ण विधि-विधान से भूमिपूजन कार्य सम्पन्न कराया। दुर्ग जिला देवांगन समाज के इस गरिमामयी कार्यक्रम में समस्त अतिथियों का गमछा भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण में दुर्ग शहर ब्लाक देवांगन समाज के अध्यक्ष राकेश देवांगन ने इस उपलब्धि पर समस्त सामाजिक कार्यकर्ताओं को बधाई दी। मुख्य अतिथि देवेंद्र चंदेल ने बताया कि दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल अस्वस्थ होने के बावजूद भी देवांगन समाज के भूमिपूजन कार्यक्रम पर अपनी शुभकामना संदेश प्रेषित की और किचन शेड के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा कराने आवश्यक निर्देश दिए। आभार प्रदर्शन जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष पुराणिक राम देवांगन ने किया और माता परमेश्वरी से सांसद के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। कार्यक्रम का संचालन कीर्ति कुमार देवांगन ने किया। इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण देवांगन, अजित देवांगन, योगेंद्र देवांगन, दीपराज देवांगन, बाबूलाल देवांगन, प्रहलाद देवांगन, दीपक देवांगन, मंगतू राम देवांगन, डोमन लाल देवांगन, श्रीमती भारती देवांगन, श्रीमती इनिका देवांगन, श्रीमती शारदा देवांगन, श्रीमति गायत्री देवांगन, श्रीमती मीना देवांगन सहित जिले व ब्लॉक देवांगन समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।