इमरान खान का झोली फैलाना आया काम, सऊदी अरब ने कंगाल पाकिस्‍तान को दिया 3 अरब डॉलर का 'दान'

इमरान खान का झोली फैलाना आया काम, सऊदी अरब ने कंगाल पाकिस्‍तान को दिया 3 अरब डॉलर का 'दान'

-रामनगर उरला स्थित श्री सिद्धेश्वर शनिदेव मंदिर में 3 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ संपन्न

दक्षिणापथ, दुर्ग। श्री सिद्धेश्वर धाम मंदिर राम नगर उरला (रेल्वे क्रांसिंग) स्थित श्री शनिदेव मंदिर में 3 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कलशयात्रा, हवन यज्ञ और सभी विधी विधान के बाद विधिवत रूप से भगवन शनिदेव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। भगवान शनिदेव कल्याणकारी देव माने जाते हैं। यहां जीव मात्र की कल्याण की कामना के लिए भगवान शनिदेव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

सिद्धेश्वर धाम शनि मंदिर में शनिदेव की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए संपूर्ण हवन यज्ञ में यजमान के रूप में बीएल केसवानी व उनकी धर्मपत्नी और विरेन्द्र साहू एवं उनकी धर्मपत्नी की उपस्थिति में हवन यज्ञ किया गया। हवन यज्ञ वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा आचार्य पं. पवन कुमार द्विवेदी (घुघवा वाले) महेश नगर दुर्ग द्वारा संपन्न हुआ। कलशयात्रा मंदिर परिसर से शुरू हुई और संगम चौक उरला से वापस मंदिर पहुंची।

3 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मण्डप बेदी निर्माण, प्रायश्चित पूजन, पंचाग पूजन, जल यात्रा, मंडप प्रवेश, बेदी पूजन, अग्नि स्थापना, जलाधिवास, अन्नाधिवास, आवाहित देवता हवन, संध्या आरती एवं श्य्याधिवास, पूर परिक्रमा, प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहूति आरती के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया।

जहां सैकड़ों की संख्या में महाप्रसाद ग्रहण किए। सभी कार्यक्रमों में नीलकंठ यादव, पार्षद ब्रिजलाल पटेल, रमेश यादव, चेतन सिंह ठाकुर, बीएल केसरवानी, अश्वनी कुमार शर्मा, जीवन लाल चंद्राकर, बीरेन्द्र साहू, दिनेश कुमार वैष्णव, बीरेन्द्र मिश्रा, सुखनंदन पटेल, दिनेश सोनी, गौकरण पटेल, राजेन्द्र निषाद सहित मंदिर समिति के सदस्यगण एवं राम नगर एवं उरला के लोग शामिल हुए।