आपके कई कामों को आसान बना देंगे शू पॉलिश से जुड़े ये हैक्स

आपके कई कामों को आसान बना देंगे शू पॉलिश से जुड़े ये हैक्स
दुर्ग। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जारी लाकडाउन में नगर निगम दुर्ग में निवासरत गरीब परिवार और जरूरतमंदों को अनाज और राशन की आपूर्ति के लिए आज तिरगा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने अपनी ओर से 6 क्विंटल चांवल एकत्र कर नगर निगम दुर्ग को उपलब्ध कराया है। तिरगा ग्राम पंचायत के सरपंच सुरेन्द्र बेलचंदन व अन्य प्रतिनिधियों ने 6 क्विंटल चावल को विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, एसडीएम खेमलाल वर्मा की उपस्थिति में विवेकानंद भवन राहत केंद्र को सौंपे। विधायक वोरा, महापौर बाकलीवाल तथा नगर निगम दुर्ग के समस्त 60 वार्डो के पार्षदों ने तिरगा ग्राम पंचायत का इस सहयोग के लिए उन्हें आभार व्यक्त किए हैं

उल्लेखनीय है कि नगर निगम दुर्ग के साथ 60 वार्डों के गरीब परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने अनेक सामाजिक संगठन और संस्थाएं आगे आकर भोजन और राशन उपलब्ध करा रहे हैं । इसके लिए वे निगम के राहत केंद्र विवेकानंद सभा भवन में अपनी ओर से सामान सौप रहे हैं। विधायक अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल तथा एसडीएम खेमलाल वर्मा ने निगम अधिकारी कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी व अन्य अधिकारियों के साथ विवेकानंद राहत केंद्र में राशन सामग्री वितरण के लिए तैयार किये जा रहे पैकेज के कार्यों का भी अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।