कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश भर में अब तक 2.26 करोड़ टीके लगाए गए

कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश भर में अब तक 2.26 करोड़ टीके लगाए गए
नई दिल्ली । सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। शादियों के सीजन शुरू होने से पहले सोना-चांदी सस्ता होने लगे हैं, हालांकि पिछले लगन की तुलना में दोनों धातुएं महंगी हैं। इसके बावजूद सोना अपने ऑल टाइम हाई से अभी भी 4811 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 8996 रुपये प्रति किलो सस्ती है। आज चांदी 771 रुपये सस्ती होकर 67004 रुपये प्रति किलो की दर से खुली। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज यानी बुधवार को सर्राफा बाजारों में मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले 24 कैरेट शुद्ध सोना 189 रुपये सस्ता होकर 51315 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 52854 रुपये बैठ रहा है। वहीं, चांदी पर जीएसटी जोडऩे के बाद यह 69014 रुपये प्रति किलो मिलेगी। अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 51110 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद जीएसटी अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 52643 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से। 22 कैरेट सोने का भाव 47005 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 48415 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है। सबसे ज्यादा बिकने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38486 रुपये है। 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 39640 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 30019 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जीएसटी के साथ यह 30919 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा।