अमेरिका में 24 घंटे में 1433 की मौत

अमेरिका में 24 घंटे में 1433 की मौत

बरमकेला तहसील में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जोर शोर से लगाए नारे
दक्षिणापथ, रायगढ़ / बरमकेला (सरोज श्रीवास)।
तहसील परिसर में जहर सेवन कर आत्महत्या करने वाले दलित किसान बैरागी मिरी के आत्महत्या प्रकरण पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने न्यायिक जांच एवं पीड़ित परिवार को पच्चीस लाख रुपए मुआवजा दिलाने को लेकर तहसील दफ्तर का घेराव कर दिया।
मृतक के परिजनों के साथ बरमकेला विकासखंड के तीनों मण्डल बरमकेला,सरिया व लेन्ध्रा मण्डल भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उक्त प्रकरण की न्यायिक जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा गया जिसे स्वीकार करते हुए स्थानीय तहसीलदार अनुज पटेल ने आश्वस्त किया है कि 15 दिवस के भीतर निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।
जिस पर मृतक बैरागी मिरी के परिजनों एवं भाजपाइयों ने कहा कि महज अभी यह धरना प्रतिरोध के रूप में है लेकिन अगर शासन-प्रशासन ने मांगों को पूरा नहीं किया तो आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही ने भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसान हित की बात करने वाले लोग दिन-रात पैसा उगाही में लगे हुए हैं और गांव-गांव में दलाल बैठा रखा है। पाणिग्राही ने बताया कि किसान हितैषी की ढोंग करने वाले एक भी कांग्रेसी आज तक पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल राज में एक दलित किसान तहसील कार्यालय में आत्महत्या करने को मजबूर हो जाता है। धरना प्रदर्शन को जिला भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष रामकृष्ण नायक,जिला पंचायत सदस्य अजय नायक,बरमकेला मण्डल भाजपा अध्यक्ष मनोहर पटेल,लेन्ध्रा अध्यक्ष भूतनाथ पटेल एवं सरिया अध्यक्ष परदेशी प्रधान ने संबोधित कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही।
इस दौरान चक्रधर पटेल,कैलाश पण्डा, चूड़ामणि पटेल,राधामोहन पाणिग्राही, राजकिशोर पटेल,अरविंद पटेल, अशोक भोई,अरूण मालाकार,हेमसागर नायक,स्वप्निल स्वर्णकार, कुलकित चंद्रा,प्रमोद गुप्ता, रमेश बेहरा, ईश्वर साव, घनश्याम पटेल,आरती सिंह, डॉ.खीरसागर पटेल, दयाराम चौधरी, भीमसेन पटेल, राधाकांत देहरी, जुगल किशोर अग्रवाल, राजकिशोर पाणिग्राही, रूपेश पटेल,भोजराम पटेल एवं संजय चौधरी समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
बरमकेला तहसील प्रांगण में आत्महत्या करने वाले दलित किसान भाई बैरागी मिरी को न्याय दिलाने मेरी पार्टी और मैं संघर्ष करेंगे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलायेंगे।
गोमती साय (सांसद-रायगढ़ लोकसभा)