कनाडा- पुलिस का भेष धारणकर बंदूधारी ने की अंधाधुंध फायरिंग, 16 लोगों की मौत

कनाडा- पुलिस का भेष धारणकर बंदूधारी ने की अंधाधुंध फायरिंग, 16 लोगों की मौत

दक्षिणापथ, रायपुर । शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले आज बूढा तालाब मे महंगाई भत्ता प्रदेश के अधिकारी व कर्मचारियों को 28% दिए जाने प्रांतीय पदाधिकारी द्वारा शासन का ध्यान आकर्षित कराने प्रदर्शन किया गया । छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय पदाधिकारी इस धरना प्रदर्शन मे उपस्थित रहे । प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि राज्य के कर्मचारियों को वर्तमान मे 12% महंगाई भत्ता मिल रहा है जबकि केंद्र के कर्मचारियों को 28% महंगाई भत्ता मिल रहा है। असलम ने बताया कि महंगाई देश मे सभी वर्ग को प्रभावित करती है पेट्रोल, डीजल,किरोसिन तेल,रसोई गैस मे बढोतरी से सभी चीजों का बाजार मूल्य बढ गया है जिससे अधिकारी व कर्मचारियों का मासिक बजट बिगड़ने लगा है। शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला, महासचिव ओ पी शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि देश की विभिन्न राज्यों की सरकार राजस्थान, झारखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक एंव पंजाब सरकारों ने अपने अधिकारी व कर्मचारियों व पेशनंरो को 28% महंगाई भत्ता दे दिया है प्रदेश के वित्तीय स्थिति ठीक है ध्यान आर्कषण के बाद शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक अनिल शुक्ला ने कहा 8 अगस्त से प्रदेश के कैबिनेट मंत्रीयो संसदीय सचिवो बंगले पर जाकर ध्यान आकर्षण करने मांग पत्र देगे धरना प्रदर्शन मे प्रांताध्यक्ष लिपिक रोहित तिवारी,संजय तिवारी,प्रदेश महामंत्री आलोक मिश्रा, एस एस सोनी,एस पी देवांगन, बी के शुक्ला। कमल चंदाकर ,दुर्ग के राकेश तिवाड़ी, अजय नायक, रायपूर सतीश पसेरिया,बी के शुक्ला , श्रीमती रूबिना ,तापसी दत्ता, श्रमती समीरा टंडन,पुषपाबांधे,श्रीमती उमा स्वामी, जी मोहन राव, पी डीमार्कंडेय सहित कोविड एप्रोप्रिएट बैहिवियर के अंतर्गत प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।