सिविल सर्विस डे पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

सिविल सर्विस डे पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

दक्षिणापथ, दुर्ग । महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा है कि विधायक अरुण वोरा के साथ पूर्व पार्षद दिनेश देवांगन द्वारा अमर्यादित ढंग से बातचीत करना दुर्भाग्यजनक है। महापौर ने कहा कि पदेन सदस्य होने के नाते विधायक अरुण वोरा सामान्य सभा की बैठक में शामिल हुए। भोजन अवकाश की घोषणा होने पर वे बाहर निकले तब दिनेश देवांगन ने उनके पास जाकर अशिष्ट तरीके से निरर्थक बातें शुरू कर दी। इस घटनाक्रम के बाद पूर्व महापौर द्वारा इस मामले में वोरा के खिलाफ बयान जारी किया गया है। महापौर जैसे पद पर रहने के बाद इस तरह का बयान ओछी मानसिकता का प्रतीक है।
बाकलीवाल ने कहा कि न केवल दुर्ग शहर बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ के लोग जानते हैं कि न सिर्फ विधायक अरुण वोरा बल्कि वोरा परिवार ने हमेशा शालीनता का परिचय दिया है। विधायक वोरा ने अपने विरोधियों के साथ भी शालीनता और सम्मान से बातचीत की है। पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में अरुण वोरा को सहजता और सरलता के लिये जाना जाता है। ऐसे सीधे सरल व्यक्ति के लिये मर्यादा को ताक पर रखकर भाजपा के पूर्व महापौर और पूर्व पार्षद द्वारा बयानबाजी करना दुर्भाग्यजनक है।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि जातपांत की राजनीति कर समाज को बांटने वाले भाजपा के पार्षदों ने उसी सामान्य सभा में देवांगन समाज के एक एल्डरमैन का विरोध किया। एल्डरमैन कृष्णा देवांगन को पद से हटाने या सामान्य सभा से बाहर करने की मांग को लेकर भाजपा पार्षदों ने करीब दो घंटे तक सभा नहीं चलने दी। यह स्पष्ट हो गया है कि देवांगन समाज के एल्डरमैन कृष्णा देवांगन को हटाने की मांग करने वाले भाजपा नेता देवांगन समाज के हितैषी नहीं है।
महापौर ने कहा कि पूर्व महापौर समेत सभी भाजपा नेता जातपांत की बात करने की बजाय कुछ काम करें। पिछले 20 साल तक दुर्ग नगर निगम की सत्ता में भाजपा के काबिज होने के बावजू शहर की दुर्गति हो गई। डेढ़ साल से कोरोना के वैश्विक संकटकाल में भाजपा संगठन नेताओं ने कुछ नहीं किया। पूरी तरह मुद्दाविहीन हो चुके भाजपा नेता वोरा जैसी राजनीतिक शख्सियत के साथ झूठ प्रपंच की राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा अच्छी तरह समझ लें कि दुर्ग सहित पूरे छत्तीसगढ़ की जनता वोरा परिवार के संस्कार और सद्व्यवहार से परिचित है। भाजपा नेताओं की झांसेबाजी का दांव दुर्ग शहर की जनता के बीच नहीं चलेगा।