मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेश में शाकम्भरी जयंती-छेर-छेरा पुन्नी पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेश में शाकम्भरी जयंती-छेर-छेरा पुन्नी पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की
दक्षिणापथ. आप में से कई लोगों ने भी अपने घर या दफ़्तर में किसी परिचित के बेटे या बेटी के रूस जाकर पढ़ाई करने के बारे में ज़रूर सुना होगा। खासतौर से मेडिसिन की पढ़ाई कर डॉक्टर बनने वालों के बारे में। ऐसे ही ग्राम अंडा का होनहार डॉक्टर लक्की नेताम ने भी अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई क्रिमिया फ्रेडरल यूनिवर्सिटी, रूस से पुर्ण किया। जिसके उपरांत मेडिकल काउन्सलिग आफ् इंडिया का इग्ज़ाम उत्तीर्ण कर अपना एक साल का प्रशिक्षण स्व. बली राम कश्यप मेडिकल कॉलेज, डिमरापाल जगदलपुर में सफलतापूर्वक पूर्ण किया। उनके अपार परिश्रम, दृढसंकल्प तथा त्याग से यह संभव हो सका। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ग्रामीणों ने उन्हें बधाई  दी। ग्रामीणों ने उन्हें आगे अपने कार्य के प्रति एकाग्रता और लोगो के प्रति अपनी सेवा भावना ऐसे ही बनाये रखने शुभकामनाएं दी। साथ ही आप अपने जीवन मे अनेको उपलब्धि हसिल कर हमारे परिवार के साथ गांव का भी नाम को रोशन करने की बात कहीं। डॉ लक्की नेताम बी आर नेताम एवं स्व. सुशीला नेताम (नर्स) के सुपुत्र तथा आशीष नेताम (लक्ष्य मेडिकल अंडा) के बड़े भैया है।