उचित मूल्य की दुकानों में फोर्टिफाइड चांवल का हो रहा वितरण, देखने मे लगता है प्लास्टिक चांवल- बीएल पद्माकर

उचित मूल्य की दुकानों में फोर्टिफाइड चांवल का हो रहा वितरण, देखने मे लगता है प्लास्टिक चांवल- बीएल पद्माकर
नई दिल्ली । भारत ने तीन पाकिस्तानी कैदियों और एक बच्चे को रिहा कर उनके वतन वापस भेज दिया। प्रोटोकॉल अधिकारी (पुलिस) अरुण पाल ने मामले की जानकारी दी। प्रोटोकॉल अधिकारी (पुलिस) अरुण पाल के अनुसार, पाकिस्तानी कैदियों की पहचान समीरा, अहमद राजा और मुर्तजा अजगर अली के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि तीनों कैदियों को अटारी वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान भेजा गया था। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तानी समीरा को बैंगलोर में पकड़ा गया था और उन्हें साढ़े तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई थी, जबकि वह एक बच्ची के साथ गर्भवती थी। पाल ने कहा कि अन्य दो कैदी अहमद राजा और मुर्तजा अजगर अली सीमा पर घूमते हुए पकड़े गए। उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार उनकी सजा पूरी होने के बाद उन्हें वापस भेज रही है। पाकिस्तानी कैदी समीरा ने उसे वापस भेजने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया और सरकार से उन सभी लोगों को भेजने का अनुरोध किया जो अभी भी उसके जैसे यहां हैं। राजा ने कहा कि वह सीमा पर घूमते हुए पकड़ा गया था और उसे 21 महीने बाद पाकिस्तान भेजा जा रहा है।