जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने देश के नंबर 1 मुख्यमंत्री: राजेंद्र

जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने देश के नंबर 1 मुख्यमंत्री: राजेंद्र
दक्षिणापथ, दुर्ग । जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के प्रवक्ता संदीप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद के द्वारा आज राजीव भवन में सुबह 10 बजे डिजीटल सदस्यता अभियान एवं ऑफ लाईन सदस्यता अभियान के विषय को लेकर आवश्यक समीक्षा बैठक दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा, पिछडा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आर.एन.वर्मा , जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के अध्यक्ष गया पटेल,डिजीटल सदस्यता अभियान दुर्ग जिला प्रभारी सीजू एन्थोनी,छ.ग.प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र साहू की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई । समीक्षा बैठक में उपस्थित कांग्रेस जनों को एवं उपस्थित मध्‍य ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलताफ अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के व्दा्रा डिजीटल एवं ऑफ लाईन सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है इस कार्य को बखूबी अंजाम देते हुए मध्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी व कायर्कर्ता अपने अपने स्तर निष्ठा्पूर्वक व ईमानदारी से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा ने कहा कि भूपेश सरकार के विकास मॉडल ने आज पूरे देश में छत्तीसगढ का नाम रोशन किया है, उनकी योजनाओं की जानकारी हमें घर घर पहॅुचाने की जरूरत है,क्योंकि डिजिटल सदस्यता अभियान में लोग स्वयं जुडने उत्साहित है,जिन्हें प्राथमिकता के साथ जोडकर सरकार का हाथ मजबूत करना है। कांग्रेसजनों को छ.ग.राज्य पिछडा वर्ग आयोग के उपाध्यंक्ष आर.एन.वर्मा , जिला कांग्रेस कमेटी के दुर्ग के अध्यपक्ष गया पटेल , व प्रभारी सीजू एन्थोदनी ने भी संबोधित किया। समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से कमल नारायण रूंगटा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कन्या ढीमर, महामंत्री हेमंत तिवारी,प्रवक्ता‍ संदीप श्रीवास्तंव,पप्पू श्रीवास्तपव,अशोक मेहरा,मीना मानिकपुरी,जगमोहन ढीमर, गणेश सोनी, दीपक तम्बोली, पाशी अली, हरीश पटेल,थानेश्वनर साहू, चन्द्र प्रकाश जैन,बिन्दु सिंह राजपूत, माधुरी सोनी,निरूपमा जस्स्ल, पदमा राजपूत,नवाब चौहान, भागीरथी मटियारा,प्रीति साहू, शकुनढीमर, ज्ञानचंद पाटनी, अली असगर, अमोल जैन,आराधना पाण्डे,रज्जू ताम्रकार,रतन निषाद,राकेश दुबे,सदाबहार,प्रकाश सोनी,भोजराज मालाधारी,कल्‍याणसिंह ठाकुर,लक्की नागेश,राज देवांगन सहित कांग्रेसजन मौजूद थे ।