काम की बात: गूगल पर भूलकर भी न करें इन चीजों को सर्च करने की गलती, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

काम की बात: गूगल पर भूलकर भी न करें इन चीजों को सर्च करने की गलती, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

दक्षिणापथ, दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने धमधा- साजा क्षेत्र में स्थित निगम के गोदामों का धुंआधार दौरा करते हुए एक ही दिन में करंजा भिलाई, कोड़िया, धमधा एवं राखी-जोबा सहित चार बड़े गोदामों का निरीक्षण किया। वोरा सबसे पहले करंजा भिलाई में 10 एकड़ में स्थित 18 हजार एमटी क्षमता वाले गोदाम में पहुंचे जहां नागरिक आपूर्ति निगम के 20695 एमटी स्कंध का भंडारण किया गया है उन्होंने वहां वर्षा पूर्व फ्यूमिगेशन, साफ सफाई एवं अन्य व्यबस्थाओं का जायजा लिया। ब्रांच मैनेजर सुशांत होनपारखे ने बताया कि गोदाम परिसर में वर्ष 2012-13 से मार्कफेड का हजारों टन खराब धान एक बड़ी जगह पर एकत्रित है जिसके लिए बार बार पत्राचार किए जाने के बाद भी हटाया नहीं जा रहा है सड़े धान के निष्पादन के बाद खाली जगह पर 15000 एमटी का नया गोदाम बना कर क्षमता में वृद्धि की जा सकती है। साथ ही धर्म कांटे की क्षमता में वृद्धि एवं सड़क सीमेंटीकरण की आवश्यकता बताई।

कोड़िया स्थित 21600 एमटी के पीडीएस गोदाम, धमधा एवं राखी जोबा में नव निर्मित 3600 एमटी के गोदाम में भी पहुंचे चेयरमैन से ब्रांच मैनेजरों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या के कारण गोदामों में भंडारण एवं शिफ्टिंग कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्यालयों में इन्वर्टर की आवश्यकता है साथ ही सीसी टीवी कैमरा लग जाने से निगरानी में सुविधा होगी। राखी जोबा की ब्रांच मैनेजर दीप्ति केशरवानी ने दो नग पावर स्प्रेयर की आवश्यकता बताई। अध्यक्ष वोरा ने कहा कि भंडारगृह अन्न का एक एक दाना सोना के सिद्धांत पर कार्य करता है खाद्यान्न के सुरक्षित भंडारण के लिए जो भी आवश्यक मांगे हैं उन्हें पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। करंजा भिलाई में 52 लाख से सड़क सीमेंटीकरण एवं कोड़िया में 6 लाख रु की बाउंड्री को स्वीकृति दे दी गई है जिसका कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा। प्रदेश भर के गोदामों में आधुनिक भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का काम किया जा रहा है इन्वर्टर एवं सीसी टीवी कैमरा लगवाने के लिए बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव रखा जाएगा।उन्होंने पीडीएस शिफ्टिंग के दौरान कम से कम वेस्टेज करने के निर्देश दिए।