नारायणपुर। आईपीएल क्रिकेट के प्रारम्भ होते ही नगर में सट्टे का गोरखधंधा पैर पसारने लगा था । इस गोरखधंधे पर अंकुश लगाने नव पुलिस अधीक्षक सदानन्द कुमार के कार्यवाही के निर्देश के बाद कोतवाली पुलिस लगातार सटोडियों पर पैनी नजर बनाए हुए थी । इसी दौरान बखरूपारा निवासी रोहन तिवारी के मकान में हार जीत का दांव लगाकर सट्टा खेले जाने की सूचना पर विशेष टीम का गठन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर के मार्गदर्शन में कर कार्यवाही किया गया । इस कार्यवाही में सट्टा खिलाते पांच लोगों को पकड़ा गया, वही इनके पास से भारी मात्रा में सट्टा पट्टी के सामान भी बरामद किया गया ।
कोतवाली प्रभारी टी एस नवरंग ने बताया कि बखरूपारा निवासी रोहन तिवारी के मकान में पुलिस की विशेष टीम ने दबिश देकर सट्टा खिला रहे रोहन तिवारी पिता जितेंद्र निवासी सोनपुर रोड नारायणपुर, गोपाल कोर्राम पिता नड़गु राम निवासी सरगीपाल कोंडागांव, विनय यादव पिता अजित यादव निवासी सरगीपाल, हीरालाल पात्र पिता केशव पात्र निवासी कोंडागांव, गजेंद्र साहू पिता महेश साहू निवासी मांझीपारा नारायणपुर को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 13 नग बड़ी मोबाईल, 6 नग छोटी मोबाईल, 1 नग टीवी, डीटीएच, रिमोड, 6 नग चार्जर, हेडफोन, 6 नग रजिस्टर, 6 पेन, 3 पावर बैंक, 2 लेपटॉप, कीबोर्ड, माउस, 1 मोटरसाइकिल, नगद 3323 रुपये तथा 50 लाख के सट्टा जप्त कर 4(क) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक टी एस नवरंग, एसआई विकास देशमुख, एएसआई नरेटी, रूमत देवांगन, प्रधान आरक्षक सुजीत, आर. सुरेंद्र की भूमिका सराहनीय रही ।
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है। सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।