भारत के द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेलने से पीसीबी को सात अरब का घाटा

भारत के द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेलने से पीसीबी को सात अरब का घाटा

दक्षिणापथ, दुर्ग। सार्वजनिक श्री साई महोत्सव समिति(श्री साई बाबा मंदिर) सिविल लाईन, कसारीडीह दुर्ग द्वारा 28 व 29 दिसम्बर 2020 को दो दिवसीय 44वें वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रंगोली व चित्रकला(ड्राँईग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, लेकिन कोरोना संक्रमण के सुरक्षा को लेकर प्रतिभागी इन प्रतियोगिताओं में घर में रहकर(वर्चुवल) शामिल होंगे। यह प्रतियोगिता प्रतिभागियों के आयु अनुसार तीन वर्गो में आयोजित की गई है। रंगोली प्रतियोगिता 26 दिसम्बर 2020, शनिवार को होगी। इस दिन प्रतिभागी दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे के बीच अपने घर के सामने रंगोली बनाकर निर्धारित मोबाइल व्हाटसअप नंबर पर फोटो खिंचकर भेजेंगे। वहीं चित्रकला(ड्राँईग) प्रतियोगिता के प्रतिभागी 25 दिसम्बर 2020, शुक्रवार के शाम तक अपनी कलाकृति अंकित ड्राईग सीट श्री साई मंदिर कार्यालय सिविल कसारीडीह दुर्ग में जमा कर सकते है। इन दोनों प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायक मंडल द्वारा नियम व शर्ते तय किए गए है। नियम व शर्तो का पालन करने वाले प्रतिभागी को ही प्रतियोगिता में शामिल होने की पात्रता होगी। रंगोली व ड्राँईग प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनने व अधिक जानकारी के लिए प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल सदस्य समाजसेवी श्रीमती रोहणी पाटणकर 9893216176, श्रीमती विभा भंडारकर 9752204402 व श्रीमती रंजना गुप्ता 9424108369 से संपर्क किया जा सकता है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री साई बाबा मंदिर समिति के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ व सचिव धनेन्द्र सिंह चंदेल ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता आयु अनुसार तीन वर्गो में होगी। ए वर्ग में 10 से 15 वर्ष, बी वर्ग में 16 से 25 वर्ष व सी वर्ग में 26 से अधिक आयु के प्रतिभागी शामिल होंगे। ए वर्ग के प्रतिभागी को फ्री हेंड रंगोली, बी वर्ग को बिंदी वाली रंगोली एवं सी वर्ग को अपना रंगोली चूना व गेरु से बनाना है। चाँवल के आर्ट से भी रंगोली बना सकते है। ए वर्ग के लिए रंगोली की साईज 2 म 2 फीट, बी वर्ग के लिए 3 म 3 फीट व सी वर्ग के लिए 4 म 4 फीट रंगोली की साइज निर्धारित की गई है। प्रतिभागी को अपने रंगोली के सामने अपना नाम, आयु, पता व मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य है। जिसका फोटो खिंचकर प्रतिभागी प्रतियोगिता तिथि 26 दिसम्बर 2020 को शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच निर्णायक मंडल के निर्धारित मोबाइल फोन व्हाटसअप नंबर पर भेजना है। इसी प्रकार चित्रकला(ड्राँईंग) प्रतियोगिता  भी आयु अनुसार तीन वर्गो में होगी। ए वर्ग के प्रतिभागियों को कोरोना वायरस विषय पर ड्राँईग बनाना होगा। इसके अलावा बी वर्ग के लिए कोरोना से बचाव के उपाय और सी वर्ग के लिए कोरोना वारियर्स विषय निर्धारित किए गए है। प्रतिभागी ड्राँईग के लिए 1/4 साईज का ड्राँईग सीट उपयोग में लाएंगे। रंग/ कलर कोई भी उपयोग में लाए जा सकते है। प्रतिभागी को ड्राँईग सीट के पीछे अपना नाम, आयु, वर्ग, विद्यालय का नाम, पता एवं मोबाइल फोन नंबर लिखकर अपनी प्रविष्टि 25 दिसम्बर 2020 शुक्रवार के शाम तक श्री साई मंदिर कार्यालय में जमा कर सकते है। रंगोली व ड्राँईग प्रतियोगिता नि:शुल्क होगी। जिसके प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी पुरस्कृत किए जाएंगे। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।