अपने प्रदर्शन का आंकलन कर रहीं अश्विनी और सिक्की

अपने प्रदर्शन का आंकलन कर रहीं अश्विनी और सिक्की

दक्षिणापथ, दुर्ग। महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा शहर में नागरिक सुविधाओं के साथ खेल और मनोरंजन के विकास के लिए कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के साथ शहर के अनेक स्थलों का निरीक्षण कर विकास और निर्माण कार्यों को किए जाने की स्वीकृति देने मांग की। इस दौरान लोक कर्म विभाग प्रभारी अब्दुल गनी जलगृह प्रभारी संजय कोहले, राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन, स्वास्थ्य प्रभारी हामिद खोखर, निगम अधिकारीगण एवं अन्य नागरिक गण उपस्थित थे। इस संबंध में महापौर ने बताया शहर में विधायक अरुण वोरा की मंशा के अनुरूप शहर विकास और सौंदर्यीकरण की दिशा में विकास और निर्माण कार्यों के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है नागरिक सुविधाओं के तहत सड़क का निर्माण, पटरी पार क्षेत्र में खेल मैदान और स्टेडियम का निर्माण मालवीय नगर में सड़क चौड़ीकरण का कार्य और जिला चिकित्सालय परिसर में दुकान निर्माण की आवश्यकता है।

इसके तहत आज कलेक्टर साहब एवं आयुक्त के साथ साइंस कॉलेज के बाजू नहर केनाल क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस जगह पर साइंस कॉलेज के बाजू से रेलवे स्टेशन तक पहुंच मार्ग बनाये जाने से भिलाई की ओर से आने वाले लोगों को बायपास रोड की सुविधा मिलेगी। जिसके लिए नहर कैनाल का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा सिकोला भाटा में लोक निर्माण विभाग कॉलोनी में पटरीपार के खिलाडिय़ों के लिए खेल मैदान का निर्माण, पटरी पार में किसान राइस मिल की रिक्त भूमि पर स्टेडियम निर्माण के लिए चर्चा की गई। इसके अलावा गुरुद्वारा के सामने से मालवीय नगर होकर मुख्य मार्ग जाने हेतु सड़क चौड़ीकरण का निर्माण और जीवनदीप समिति के माध्यम से जिला चिकित्सालय परिसर में दुकान निर्माण के लिए स्थलों का निरीक्षण किया गया। महापौर ने कहा शहर में आवश्यक नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना आवश्यक है।