आधी कीमत पर दवा उपलब्ध कराने छत्तीसगढ़ के 169 शहरों में खुलेंगे 188 मेडिकल स्टोर्स

आधी कीमत पर दवा उपलब्ध कराने छत्तीसगढ़ के 169 शहरों में खुलेंगे 188 मेडिकल स्टोर्स
इंदौर । लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने नर्मदा झाबुआ बैंक (अब मप्र ग्रामीण बैंक शाखा मनवार (धार) के मैनेजर राजारात शिंदे के कुक्षी, मनावर व इंदौर स्थित ठिकानों पर छापे मार कर करोड़ोंं की अनुपातहीन संपत्ति पकड़ी। लोकायुक्त टीम सुबह लगभग छह बजे शिंदे के कुक्षी स्थित निवास पर पहुंची तब आरोपी घबरा गया और बोला-मुझे फंसाने के लिए किसी ने झूठी शिकायत की है। मैं एक ईमानदार व्यक्ति हूँ। छापे में पकड़ी गई संपत्ति में कुक्षी में मकान, मनावर में दो मकान, मनावर में दो भूखंड, 35 लाख के जेवर, 15 लाख रुपए नगद, सवा लाख रुपए बैंकों में फिक्स डिपॉजिट, बोलेरा वेगन आर, ऊनो कार व दो मोटर साइकल आदि संपत्ति मिल। आरोपी की 40 साल की नौकरी में कुल आय 79 लाख रुपए के मुकाबले छापे में मिली संपत्ति का आंकलन दो करोड़ 15 लाख रुपए की गई है। लोकायुक्त एसपी सव्यसाची सराफ के निर्देश पर लोकायुक्त टीम ने आरोपी बैंक मैनेजर राजाराम शिंदे के तीन ठिकानों पर छापे मारे। कुक्षी में लोकायुक्त डीएसपी प्रवीणसिंह बघेल व डीएसपी संतोषसिंह भदौरिया के नेतृत्व में गायत्री कॉलोनी कुक्षी तथा राधारमण कॉलोनी मनावर में तथा लोकायुक्त इंस्पेक्टर विजय चौधरी के नेतृत्व में बालाजी अपार्टमेंट, मानवता नगर इंदौर में बुधवार सुबह छह बजे से अधिक संपत्ति के मामले तलाशी की कार्रवाई शुरु की गई। आरोपी कुक्षी में अपने परिवार के साथ रहता है और मनावर में पोस्टिंग होने पर अप-डाउन करता है। लोकायुक्त डीएसपी प्रवीणसिंह बघेल के मुताबिक आरोपी राजाराम शिंदे वर्तमान में मप्र ग्रामीण बैंक, शाखा मनावर में मैनेजर के पद पर पदस्थ है। आरोपी शिंदे वर्ष 1982 में क्लर्क पद से भर्ती हुआ था। फिर सुपरवाइजर बना और बाद में बैंक प्रबंधक बना। डीएसपी सन्तोषसिंह भदौरिया के मुताबिक तलाशी के दौरान आरोपी को ले जाकर बैंक लॉकर खुलवाया जिसमें आधा किलो सोने और डेढ़ किलो चांदी के जेवर मिल। इनकी कीमत 36 लाख रुपए है। लोकायुक्त इंस्पेक्टर विजय चौधरी के मुताबिक इंदौर में आरोपी बैंक मैनेजर का पुत्र रूबल किराए के मकान में रहता है। छापे में उसके पास मोटर साइकल मिली। तलाशी के दौरान शिंदे के घर से अलग अलग डिजाइन की और उच्च कोटि की पांच घडिय़ां मिली। उसने बताया उसे घडिय़ां रखने का शौक है।