नव रात्रि के आखरी दिन सर्वमंगला मंदिर परिसर में निकला विशाल काय नाग, देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी

नव रात्रि के आखरी दिन सर्वमंगला मंदिर परिसर में निकला विशाल काय नाग, देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी
दक्षिणापथ, दुर्ग । 32 वी सीनियर नेशनल तालवार बाजी चैंपियनशिप पंजाब मैं आयोजित था जिसमें हमारे दुर्ग शहर की बेटी वेदिका खुशी रावणा पिता जीएस रावणा निवासी पांच बिल्डिंग दुर्ग के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेकर दुर्ग शहर एवं छत्तीसगढ़ राज्य के लिए कांस्य पदक प्राप्त किया जोकि हमारे दुर्ग एवं छत्तीसगढ़ राज्य के लिए बहुत गौरव एवं सम्मान की बात है । वार्ड न. 29 की पार्षद गुड्डू बबिता यादव ने बताया कि जिसमें बशीर अहमद, इंडियन फेंसिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ राज्य फेंसिंग एसोसिएशन के सेक्रेटरी भारतीय दासन , छत्तीसगढ़ फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष निखिल जामुलकर संयुक्त सचिव राम प्रताप गुप्ता छत्तीसगढ़ कोषाध्यक्ष जॉनसन सालोमन फेंसिंग कोच उमेश सिंह छत्तीसगढ़ फेंसिंग एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य के प्रयास एवं कड़ी मेहनत तथा योगदान के कारण वह कांस्य पदक प्राप्त करने में सफल रही। जिसके लिए दुर्ग शहर के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्न्य नागरिको के द्वारा बधाई प्रेषित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।जनप्रतिनिधि गण में विधायक अरुण वोरा , महापौर धीरज बाकलीवाल , सभापति राजेश यादव , एवं अन्य वार्ड पार्षद, संतोष मिश्रा महामंत्री हिंदू युवा मंच ,कृष्णा यादव ,सौरभ शर्मा, रिंकू शुक्ला ,आकाश मजूमदार, सोनू मानिकपुरी, संतोष राजपूत ,ईश्वर राजपूत , तुलसी सोनी, दिनेश जैन, रवि ठाकुर, लाखन सिंह ,बबलू सिंह, दिनेश सीपी, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, प्रशांत चौधरी ,अभय दुबे ,गुड्डा मामा, सम्मिलित है। विदित हो की अभी वेदिका खुशी रावना स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया केरला में अपनी छोटी बहन पूंजीका गुनी रावणा के साथ केरला के फेंसिंग कोच सागर लागू के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। पिता जीएस रावणा पॉलिटेक्निक दुर्ग के एंप्लॉय है एवं माता कृतिका रावणा नीरज पब्लिक स्कूल में लाइब्रेरियन हे।