मिथिला पालकर ने लिटिल थिंग्स में अपने किरदार काव्या को लेकर खुलकर की बात

मिथिला पालकर ने लिटिल थिंग्स में अपने किरदार काव्या को लेकर खुलकर की बात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य को गढ़ने का प्रयास कर रहे हैं

दक्षिणापथ । महात्मा गांधी ने 26 नवंबर 1947 को कहा था किसान अगर प्रधानमंत्री बने तो हिंदुस्तान की शक्ल बदल जाएगी जो आज सडा पड़ा है वह नहीं रहेगा ।
महात्मा गांधी ने यह भी कहा था कि किसानों के पास राजनीतिक सत्ता के साथ हर किस्म की सत्ता होने चाहिए क्योंकि अच्छे किसान बनना उपज बढ़ाना जमीन को कैसे ताजे रखना यह सब वह जानता है यह उसका काम है
आज छत्तीसगढ़ राज्य में महात्मा गांधी के इस स्वप्न को छत्तीसगढ़ राज्य की जनता ने महात्मा गांधी के इस सपने को की किसान प्रधानमंत्री बने साकार करते हुए एक किसान पुत्र को राज्य के मुख्यमंत्री पद पर भूपेश बघेल जी को बैठाया है।

छत्तीसगढ़ के किसान पुत्र भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी के विचार जो कि ग्राम स्वराज्य के बारे में था तथा महात्मा गांधी की जो आकांक्षा की थी सरकार पूर्णरूपेण गांव गरीब गाय जल किसान खेत खलियान चौपाल समुदाय शिक्षा स्वास्थ्य शहरीकरण संस्कार एवं संस्कृति पर आधारित हो भूपेश बघेल की सरकार इसी प्रकार महात्मा गांधी के विचारों को लेकर कार्य कर रही है।
महात्मा गांधी ने कहा था कि जब गांव मजबूत होंगे तो देश मजबूत होगा के सिद्धांत पर ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी के इस चिंतन को भी साकार रूप दे रही है जिसका असर छत्तीसगढ़ में शनै शनै दिखाई देने लग गया है
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनता से किए गए उन वादों को पूरा करने में भी लगी हुई है जिसका उन्होंने जनता से वादा किया था लगभग 66 प्रकार के कुल वायदे नए एवं पुराने वायदों को नए दौर में शामिल करके महात्मा गांधी का ग्राम स्वराज योजना को साकार रूप देने में लगी हुई है।
भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों का वायदा ग्रामीणों से वायदा गरीबों से वायदा युवकों से वायदा आदिवासियों को उनके अधिकार एवं मान सम्मान दिलाने का वायदा जीवन संभालने का वायदा। लोक सेवकों के हितों में सुधार। सबको न्याय का वायदा निभाया शिक्षकों छात्र छात्राओं से वायदा। एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में नया दौर नगरी विकास का वायदा अधो रचना विकास का नया दौर महात्मा गांधी के विचारों के अनुसार पर सूपोषण योजना आदिवासियों को उनके भू अधिकार तथा झूठे प्रकरण से मुक्ति वन उपज प्रसंस्करण हॉट बजार क्लीनिक योजना। सार्वभौम पीडीएस योजना शहरी स्लम योजना मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में शिकायत निवारण योजना शहरी स्वास्थ्य योजना के प्रति वायदा निभाने के लिए अग्रसर भी हैं

ग्रामीण अंचलों में उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए गांव में कुटीर उद्योग योजना लघु ग्रामोद्योग योजना। को बढ़ावा देकर लाख इमली शहद बॉस हर्रा तेंदूपत्ता गोबर से विभिन्न उत्पाद से लेकर ग्रामीण अंचलों में नरवा गरवा घुरवा बाड़ी गोधन योजना किसान न्याय योजना गौठान योजना रोका छेकी इत्यादि योजनाएं जो महात्मा गांधी ग्राम स्वराज्य के सपने एवं उनकी विचारों मे समावेश थी
उसको छत्तीसगढ़ राज्य महात्मा गांधी के उन सभी सपनों को सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए गढ़वो नवा छत्तीसगढ़ तथा महात्मा गांधी की राम राज्य की कल्पना के आधार पर की जा रही है
छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ग्राम स्वराज के आधार पर महात्मा गांधी की सोच के अनुरूप कार्य कर रही है

(आर एस शर्मा)
पूर्व महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण