नवगठित 'मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर' जिले को कैसे सजाना-संवारना है यह क्षेत्र के नागरिक मिलकर तय करें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

नवगठित 'मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर' जिले को कैसे सजाना-संवारना है यह क्षेत्र के नागरिक मिलकर तय करें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
दक्षिणापथ, दुर्ग । कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के आह्वान पर शुरू किए गए महंगाई मुक्त भारत के चरणबद्ध आंदोलन के द्वितीय चरण में दुर्ग शहरी क्षेत्र में किए गए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस विधायक व राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने सीधे सीधे हमला करते हुए कहा कि 10 साल तक लोगों ने जनकल्याण की नीतियों से भरा हुआ यूपीए का कार्यकाल देखा है अब पेट्रोल 65 से 105 पर और डीजल 60 से सौ के पार पहुंच चुका है। 380 रु में मिलने वाले घरेलू गैस की कीमत हर एक नागरिक के सामने है। खाद्य तेल की कीमत तीन गुनी हो चुकी है। सिर्फ कुछ बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार आम जनता की अनदेखी कर रही है। जनहितैषी नीतियों के साथ सरकार चलाना भाजपा की केंद्र सरकार के बस में नहीं है। आत्मनिर्भर भारत से लेकर मेक इन इंडिया तक और प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार से लेकर खातों में 15 लाख रु तक के जुमले जनता ने भली भांति समझ लिया है। पोस्टर, बैनर एवं प्रचार तंत्र से सरकार चलाई जा रही है। पेट्रोल डीजल, घरेलू गैस, खाद्य तेल समेत सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। कमर तोड़ महंगाई से मध्यम वर्ग का जीना मुहाल हो गया है। राष्ट्रवाद एवं धर्म जैसी पवित्र संकल्पना का चुनावी उपयोग किया जा रहा है। अब माननीया सोनिया जी एवं राहुल जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जनता के हित के लिए बढ़ती महंगाई के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ेगी। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने भी स्पष्ट संदेश देते हुए कहा है कि कांग्रेस अब रुकने झुकने वाली नहीं है। मोदी सरकार की नाकामियों एवं विफल आर्थिक प्रबंधन को जनता के बीच पहुंचाया जाएगा । उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल की तारीफ करते हुए एक बार फिर केंद्र सरकार को भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सीख लेने की नसीहत दी। इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र साहू, ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, महीप सिंह भुआल, राजकुमार साहू, जयश्री जोशी, अब्दुल गनी, जमुना साहू, कन्या ढीमर, संदीप वोरा, आयुष शर्मा, गौरव उमरे, अमोल जैन, मोहित वलदे,सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।