अनीता राज 57 साल में भी काफी फिट

अनीता राज 57 साल में भी काफी फिट

-सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाय की भावनाओं वाला बजट: वोरा
दक्षिणापथ, दुर्ग।
प्रदेश के बाद दुर्ग नगर निगम में 20 वर्षों बाद कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कोविड के साए में आयोजित पहली सामान्य सभा में 8 माह विलंब से प्रस्तुत किए गए वर्ष 2020-21 के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए शहर विधायक अरुण वोरा ने सर्वहारा वर्ग का ध्यान रखने वाला बताते हुए कहा कि लंबे समय के बाद शहरी सरकार ने धरातल पर विकास करने वाला बजट प्रस्तुत किया है। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की संकल्पना को मूर्त रूप देने की कार्ययोजना स्पष्ट नजर आती है। ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट, इंदिरा मार्केट में यूनिशेड, मुक्तिधाम रोड का सौंदर्यीकरण, चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण, अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पुल, शहर की आंतरिक सड़कों का सीमेंटीकरण, पालिका बाजार की स्थापना, उन्मुक्त खेल मैदान निर्माण, विभिन्न वार्डों में उद्यान विकास जैसी आवश्यक कार्यों के अलावा शहर को स्मार्ट सिटी की ओर ले जाने हेतु लगभग 4 अरब 98 करोड़ का बजट महापौर धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व में परिषद ने प्रस्तुत किया है। सर्वजन हिताए की भावना लिए इस बजट में सम्मिलित विकास कार्य शीघ्र ही जनता को नजर आने लगेंगे।