आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा बने जनसंपर्क आयुक्त, डीडी सिंह की सीएम के सचिव के तौर पर नियुक्ति

आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा बने जनसंपर्क आयुक्त, डीडी सिंह की सीएम के सचिव के तौर पर नियुक्ति
दक्षिणापथ,बीजापुर। जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत थाना बासागुड़ा के जवान और सीआरपीएफ 168 बटालियन की संयुक्त पार्टी एरिया डॉमिनेशन व रोड ओपनिंग ड्यूटी पर बासागुड़ा से सारकेगुड़ा, राजपेंटा, कोत्तगुड़ा की ओर निकली थी । एरिया डॉमिनेशन से वापसी के दौरान कोत्तगुड़ा बस्ती से महज 400 मीटर की दूरी पर नाला के पास दो पेड़ो के बीच जवानों को नुकसान पहुंचाने उद्देश्य से माओवादियों द्वारा आईईडी प्लांट किया गया था, प्लांट किया गया आईईडी मैकेनिज्म का था । जवानों को वापसी के दौरान नाले के किनारे तार दिखाई दिया जिसके बाद तर्रम स्थित सीआरपीएफ 168 बटालियन डी की बीडीएस टीम को सूचना दिया गया । बीडीएस की टीम मौके पर पहुंच कर आईईडी को निष्क्रिय किया । जिले में शासन प्रशासन द्वारा कराय जा रहे सड़क निर्माण कार्य को प्रगति देने के लिए लगातार सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा गश्त सर्चिंग चलाने के साथ साथ निर्माण कार्य मे लगे मजदूर और मशीनों को भी सुरक्षा प्रदाये किया जा रहा है । समय रहते सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा आईईडी बरामद कर उसे निष्क्रिय करते हुए बड़ी घटना को टालते हुए माओवादियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है ।