टीवी पर दोबारा होगा बालिका वधू का प्रसारण

टीवी पर दोबारा होगा बालिका वधू का प्रसारण

-एडीएम ने व्यवस्था का लिया जायजा

दक्षिणापथ, रिसाली। मौसम के बदलते ही क्षेत्र में सर्दी खांसी के मरीज बढऩे लगे है। मुख्ममंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत लगाए जा रहे चलित चिकित्सालय में 575 लोगों का इलाज कर दवा दी गई। हालांकि 26 लोगों को गंभीर बताते हुए हायर सेंटर भेजा गया है।
शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत रिसाली निगम क्षेत्र में कैलेण्डर तैयार कर स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। 2 नवंबर से चल रहे शिविर में सोमवार की स्थिति में 678 मोबाइल युनिट तक पहुंचे। जिनमे से लक्षण आधार पर 107 लोगों का पैथोलॉजी जांच करने के बाद आगे के इलाज के लिए 26 लोगों को दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं मौसमी बीमारी होने पर 575 लोगों को दवा दी गई।

कार्ड बनाने फोकस
अपर कलेक्टर व रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे श्रमिक कार्ड बनाने फोकस कर रहे है। योजना के तहत ऐसे लोगों का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करना है जिनका श्रम विभाग ने पंजीयन कार्ड बनाया है। वहीं शिविर स्थल पर ऐसे लागों से आवेदन प्राप्त करना है जिनका पंजीयन हुआ ही नहीं। रिसाली निगम आयुक्त हितग्राहियों का कार्ड बनाने शिविर के बाद समीक्षा भी कर रहे है।
आज शिविर
मंगलवार को दुर्गा मंदिर के पास एचएससील कॉलोनी स्टेशन मरोदा, दशहरा मैदान नेवई बस्ती, 11 नवंबर को पुराना बाजार चौक डुंडेरा पश्चिम, विजय चौक स्टेशन मरोदा, 12 को साहू मित्र मंच शंकर पारा स्टेशन मरोदा और 13 नवंबर को मंगल भवन के पास डुंडेरा पूर्व में शिविर लगाया जाएगा।