मुख्यमंत्री ने चाना संस्था द्वारा प्रदत्त 12 वेंटिलेटर स्वास्थ्य विभाग को सौंपे

मुख्यमंत्री ने चाना संस्था द्वारा प्रदत्त 12 वेंटिलेटर स्वास्थ्य विभाग को सौंपे
- लोनिवि, नगर निगम अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने दिए निर्देश दक्षिणापथ, दुर्ग । दुर्ग शहरी क्षेत्र में वर्तमान में लोक निर्माण विभाग एवं नगरीय निकाय के 400 करोड़ रु से अधिक के विकास कार्य प्रगतिरत हैं। जिन्हें अतिशीघ्र पूर्ण करवाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा लगातार प्रयासरत हैं। इस आशय से उन्होंने लोनिवि एवं निगम अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का विकास मॉडल पूरे देश मे चर्चा का विषय है जहां शहरी एवं ग्रामीण अधोसंरचना विकास, आर्थिक सशक्तिकरण एवं मानव संसाधन को सशक्त बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में दूरगामी परिणाम देने वाले अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। किन्तु विकास कार्यों का क्रियान्वयन एवं गुणवत्ता में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में लोनिवि के अंतर्गत 64 करोड़ से मुख्यमार्ग उन्नयन, 54 करोड़ से पुलगांव अंजोरा फोरलेन, 100 करोड़ से अंडा दुर्ग पहुंच मार्ग, 14 करोड़ का ऑडिटोरियम, बोरसी रुआ बांधा मार्ग, बोरसी हनोदा मार्ग, दुर्ग धमधा मार्ग जैसे बड़े कार्यों को स्वीकृति दिलाकर प्रारंभ कराया गया है। साथ ही नगरीय निकाय के अंतर्गत 14 करोड़ का ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट, 6 करोड़ से गौरव पथ उन्नयन, 5 करोड़ से मुक्तिधाम मार्ग चौड़ीकरण एवं लगभग 20 करोड़ से वार्डों के आंतरिक मार्गों के सुदृढ़ीकरण के लिए राशि जारी करवाई गई है। कार्यों की धीमी गति पर असंतोष जाहिर करते हुए वोरा ने कहा कि अधिकारियों द्वारा समय समय पर कार्यों की प्रगति रिपोर्ट दर्ज करते हुए मॉनिटरिंग की जाए जिससे जल्द से जल्द शहर के लोगों को सरकार के विकास का मॉडल धरातल पर नजर आ सके। जल्द ही विभागीय स्तर पर कार्यवार समीक्षा की जाएगी ताकि सभी विकास कार्य समय सीमा पर एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे हो सकें। खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि भूपेश सरकार पर जनता को पूरा भरोसा है। उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार की जनविरोधी और महंगाई बढ़ने से रोकने में असफल नीतियों का हवाला देते हुए उपचुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत का दावा करते हुए खैरागढ़-गंडई-छुईखदान निवासियों को नए जिले बनने की अग्रिम बधाई दी।