प्रदेश के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित होंगे ब्लड-बैंक - टी.एस. सिंहदेव

प्रदेश के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित होंगे ब्लड-बैंक - टी.एस. सिंहदेव

दक्षिणापथ, दुर्ग। रविवार को जीव दया ग्रुप के सदस्यो के द्वारा चलित प्याऊ घर का शुभारंभ सदर बाज़ार जैन मंदिर से किया गया । शुभारंभ लाभार्थी परिवार रतनलाल जी शांतीलाल पारख के द्वारा किया गया इनकी बेटी सौम्या पारख का जन्मदिन भी जीव दया ग्रुप के सदस्यों के द्वारा मनाया गया । राहुल कोचर, अमित बाफ़ना, नीरज लूनावत, मयंक बोथरा,अशोक लोढ़ा,शैलेश बुरड, मयंक लुनिया, गौरव पण्ड्या, आशीष बोहरा, मतिश चोपड़ा, योगेश कोचर, लाभ छाजेड, अभय बोहरा वही जीव दया ग्रुप की गर्ल्ज़ ग्रुप की सदस्य शिखा लूनावत, चंचल बोथरा, पायल पारख, श्रुति लुनिया मौजूद रहे। सकोरा और कोटना बाटने का कार्य कर रही है गर्मी के दिनों में सूरज की तपन से मनुष्य ही नहीं बल्कि पशु-पक्षियों को भी राहत की जरूरत होती है। शहर जीवदया ग्रुप के द्वारा सूरज की तपन बढ़ते ही पक्षियों के लिए दाना-पानी उपलब्ध कराने की सार्थक पहल की जा रही है। परोपकार के इस काम में अब कई लोग आगे बढ़ कर हाथ बंटाने लगे हैं। पक्षियों के लिए थोड़ा दाना ,थोड़ा पानी देने के सकोरा बाटने का कार्य भी इस सहयोग का अन्य लोग भी अनुसरण करने लगे हैं। गर्मी के दिनों में दाना-पानी देने की इस छोटी सी पहल का अनेक पक्षियों को अच्छा खासा लाभ मिल जाता है।