निगम के अंतिम छोर पहुंचे आयुक्त: अमृत मिशन के कार्यों की मॉनिटरिंग नहीं, प्रभारी अभियंता को शो कॉज

निगम के अंतिम छोर पहुंचे आयुक्त: अमृत मिशन के कार्यों की मॉनिटरिंग नहीं, प्रभारी अभियंता को शो कॉज
- कोरोनाकाल में मृतकों के परिवार को दी संवेदनाएं दक्षिणापथ, दुर्ग (सुनील शर्मा)। पूज्य झूलेलाल सिंधी पंचायत रायपुर नाका सिंधी कॉलोनी द्वारा आयोजित "हा मैं सिंधी हूं" कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान युवती डाक्टर यामिनी चंदनानी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनराज भावनानी, विशिष्ठ अतिथि डा, घनश्याम दास राजपाल , मुरली सचदेव,हरीश चंद्र सचदेव, अटल गोदवानी, आसन दास,मोहनानी,किशन आहूजा,महेश गणेशानी,धनराज फुलवानी, कन्हैया गिर गोस्वामी,नंदकिशोर केसवानी,टेकनदास फूलवानी,किशोर लालवानी,मेहरबान सिंग, नरेश तेजवानी,कविता तांडी, हसमत तेजवानी मौजूद थे । कार्यक्रम की शुरुवात समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल की प्रतिमा पर माल्याअर्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया । इसके बाद करोना में मौत हुए परिवार के सदस्यों को संवेदनाएं अर्पित करने के बाद समाज के द्वारा प्रतिभावान युवती डाक्टर यामिनी चंदनानी को जानवरों की सेवा के लिए उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सिंधी समाज की और से सम्मानित किया गया । समाज के अध्यक्ष धनराज भावनानी , घनश्याम दास राजपाल, मुरली सचदेव, ने सयुक्त रूप से कहा कि सिंधी हमारी मातृ भाषा है, समाज के लोग अपने अपने घर दुकान और समाज में इसका प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करे। कार्यक्रम में सिंधी समाज के बच्चो ने अपने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम में परस्तुति दी । कार्यक्रम के दौरान डाक्टर यामिनी चंदनानी के उत्कृष्ट कार्य का विडियो भी समाज के लोगो को दिखाया । कार्यक्रम में किशोर कृष्णनानी, वीरूमल चंदनानी,समाज के मुखिया टेकनदास फुलवानी, सहित काफी संख्या में समाज के महिला एवम पुरुष उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन राजेश लालवानी एवम आभार प्रदर्शन टेकन दास फुलवानी ने किया ।