प्रदेश के 15 जिलों में 28 सितम्बर को कोरोना का नया मामला नहीं

प्रदेश के 15 जिलों में 28 सितम्बर को कोरोना का नया मामला नहीं
दक्षिणापथ, बेमेतरा। बेरला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम केशडबरी में विभिन्न विकास कार्यो के भूमिपूजन व मेला मड़ई साथ ही सुर सुधा प.शिवकुमार तिवारी कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्यरूप से मुख्यातिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल कार्यक्रम की अध्यक्षता बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश चंदेल विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल, सदस्य जनपद पंचायत केशर राजेश सोरी,पूर्व सोसायटी अध्यक्ष देवरबीजा संजीव तिवारी प्रीतम चंदेल ,रंजनी बघेल,गोवेन्द्र पटेल, मानक चतुर्वेदी,रघुनंदन तिवारी,सरपंच धार सिंह यादव,उपसरपंच उमा यशवंत वर्मा उपस्थित थे। सर्वप्रथम सांसद व पूर्व विधायक का कार्यकर्ताओ ने फटाकों व आतिशबाजी के साथ स्वागत किया कार्यक्रम से आने के पहले भगवान ग्राम में स्थित भगवान भोलेनाथ मंदिर में जाकर आशिर्वाद लिया वहां से उपसरपंच के जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुँचे। कार्यक्रम सुर सुधा चल ही रहा था उसी समय पहुँचकर विभिन्न कार्यो के भूमिपूजन किये जिसमे 1 करोड़ 33 लाख 22 हजार के जल जीवन मिशन,नाली निर्माण 1.50 लाख,मंच निर्माण गोड़ पारा 1 लाख, गौरा गौरी चौरा 0.50 लाख,बरम बाबा मंच निर्माण 0.50 लाख । विजय बघेल ने कहा अपने बातों की प्रारंभ ग्राम की जनता को प्रणाम करते हुए की मुझे आप सभी ने लोकसभा चुनाव में आशिर्वाद दिया था ।कांग्रेस सरकार में कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के करनी और कथनी में अंतर है आज 3 साल पूरा हो गए है पर धरातल में कोई काम नही है केवल छलावा 36 वादा में कोई वादा पूरा नही किये केवल घोषणा बस किये ।छत्तीसगढ़ के जनता कांग्रेस सरकार को 70 सीट दिए बदले में सरकार जनता को केवल ठगने का काम किया अपने राज्य की चिंता छोड़ भूपेश बघेल असम, यूपी चुनाव में मस्त थे प्रचार में झूठ पे झूठ बोले जा रहे थे वहां की जनता ने सिरे से नकार दिया और तो और यूपी में तो इस बार पूरा सफाया हो गया।अब बारी है छत्तीसगढ़ की जिसमे पिछले समय भूल तो हो गया था घोषणा पत्र के माया जल में फंस गए थे पर जनता 2023 के विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने के लिए तैयार है। अवधेश चंदेल ने कहा डॉ रमन सिंह के सरकार में चारो ओर विकास ही विकास जहाँ मुझे भी 2013 से 2018 जनता ने आशिर्वाद दिया जिसमें हमने केवल और केवल जनता की परेशानी को समझकर पूरे विधानसभा में 1700 करोड़ से अधिक विकास कार्य किये मैं तो कहता हूं विकास जिसमे सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास हमारा नारा है और यही हमने किया पर अब जनता कांग्रेस सरकार को देख चुकी है उनके झूठ को परख चुके है कांग्रेस सरकार घोषणा करता है कि ग्राम पंचायत में 50 लाख तक कार्य ग्राम पंचायत करेगी पर यहाँ 5 लाख का काम उनके पास नही है कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है अब जनता मन बना चुकी है कांग्रेस के कुशासन को जवाब देने के लिए 2023 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएगी पुनः बेमेतरा तीनो विधानसभा कमल खिलेगा। इस अवसर पर कैलाश शर्मा,दानी गुरुजी,हेमलाल देवांगन,संतोष देवांगन, सचिव देवांगन महोदय,विनोद दुबे,यतीश द्विवेदी,नीरज राजपूत,दीक्षांत साहू,सुनील राजपूत,लीला राम साहू,रविन्द्र वर्मा,प्रमोद गुप्ता,राजेश राजपूत,बलदाऊ वर्मा,अरविंद राजपूत,फलेश मधुकर,आशीष सोनी,युगल पाटिल,सोनू वर्मा,राजेश सोरी,हरेंद्र यादव,टीकाराम साहू,प्रकाश पूरी गोस्वामी,शिवझड़ी सिन्हा,भारत यादव,कामंता यादव,विष्णु यादव,गौतम पटेल,बिशौहा पटेल, विजय वर्मा,रानी मधुकर,गौरी यदु,अंजू यादव,चंद्राणी आडिल, निर्मल मधुकर,सेवाराम साहू,सियाराम गोड़,कमलेश पटेल, बबिता नेताम भाजपा के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनप्रतिनिधिगण वरिष्ठ नेता सहित ग्रामवासी मौजूद थे।