नवजोत सिंह सिद्धू: कप्तानों से हमेशा रही नाराजगी, क्रिकेट से लेकर राजनीति तक हर बार अचानक ही दिया इस्तीफा

नवजोत सिंह सिद्धू: कप्तानों से हमेशा रही नाराजगी, क्रिकेट से लेकर राजनीति तक हर बार अचानक ही दिया इस्तीफा

दक्षिणापथ, दुर्ग। नगर निगम के अंतर्गत आने वाले पटरी पार क्षेत्र में कोरोना काल के दौरान विकास कार्यों में लगा विराम अब खत्म होने जा रहा है जिसकी शुरुआत आज वार्ड क्रमांक 17 औद्योगिक नगर, शक्ति नगर एवं कादंबरी नगर को धमधा मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली 18 लाख की सड़क का भूमिपूजन कर विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने की। साथ ही वार्ड 19 में 40 लाख की लागत से बनने वाली सड़क एवं नाली का कार्य जिसे एक वर्ष पूर्व भाजपा सरकार द्वारा अटका कर रखा गया था विधायक वोरा से आमजनों द्वारा मांग किए जाने पर उसकी भी स्वीकृति दे दी गई। नगर क्षेत्र के बुनियादी सुविधाओं के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगातार भूमिपूजन का सिलसिला जारी है जिससे विकास को आगे बढ़ाया जा सके।उसी कड़ी में श्री राम जानकी मंदिर के पास 10 लाख का वाचनालय एवं सिविल लाइन में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन भी किया गया।

वोरा ने नई गंज मंडी मार्ग पर भी छत्तीसगढ़ लोक कला मार्ग की तर्ज पर किसान मजदूर मार्ग बनवाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि शहर के विकास को लगातार गति दी जाएगी एवं शासन स्तर पर राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। अधिकारियों से कहा कि निर्माण गुणवत्ता युक्त कराया जाए एवं समयावधि का विशेष ध्यान रखते हुए वर्षा ऋतु आने के पूर्व कार्य पूर्ण कर लिया जाए। महापौर धीरज बाकलीवाल ने अधिकारियों से लगातार समीक्षा करने एवं शहर में चल रहे सभी विकास कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करवाने का निर्देश दिया।  इस दौरान एमआईसी अब्दुल गनी, दीपक साहू, मनदीप सिंह भाटिया, अल्ताफ अहमद, अजय मिश्रा पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, एल्डरमैन रत्ना नारमदेव, अंशुल पांडेय, जगमोहन ढीमर, अजय गुप्ता, वार्ड पार्षद निर्मला साहू, देवनारायण चंद्राकर निगम के कार्यपालन अभियंता मोहन पूरी गोस्वामी, जितेंद्र समैय्या, जगदीश केशरवानी, उप अभियंता अपर्णा शेलारे मौजूद थे।