कलेक्टर के टास्क को पूरा करने निगम के अधिकारी मैदान में : बाजार को व्यवस्थित करने रूआबांधा पहुंचे आयुक्त, गोठान में चारा पहुंचाने दिए निर्देश

कलेक्टर के टास्क को पूरा करने निगम के अधिकारी मैदान में : बाजार को व्यवस्थित करने रूआबांधा पहुंचे आयुक्त, गोठान में चारा पहुंचाने दिए निर्देश
दक्षिणापथ, दुर्ग । बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग मे महा अष्टमी के पावन पर्व पर लक्ष्मण बाबाजी एवं पंडित विनय शर्मा के द्वारा मंत्र उच्चारण करके हवन अष्टमी एवं पूर्णा आहुति का कार्यक्रम संपन्न हुआ। हवन एवं कन्या भोज का भी आयोजन किया गया, हजारो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया एवं रविवार को शाम 4 बजे बाबा दरबार पावन धाम से जोत जंवारा शोभा यात्रा निकाला गया, जो दरबार से मेन गली बजार चौक होते हुए आगे बढ़ते रहे, भक्तो द्वारा माता रानी की जयकारा लगाते रहें एवं जगह - जगह जोत जवारा का पुजा पाठ किया गया। गज्जु रायपुरया हांथ में खप्पर लेकर आगे आगे चलते रहे एवं सिर मे बोहकर जंवारा एक ही रंग के साड़ी मे मातायें उठाये जा रही थी। आगे आगे हेमंत तेली एवं गुलाब साहु के मंडली द्वारा माता सेवा गाते गाते बढ़ रहे थे, छोटे- छोटे बच्चे बाना मुह में छेद कर खुब नाचते गाते चल रहे थे। इस जोत जवारा को देखने के लिए बडे दुर दुर से लोग आये थे हजारों भक्तो ने इस जोत जवारा विसर्जन मे भाग लिए । माँ शितला तालाब मे जोत जवारा विसर्जन किया गया। इस दरबार मे पुरे नौ दिन तक सुबह शाम विशेष सेवा दे रहे थे, नंद पण्डा , विनोद साहु , गुलाब साहु , मनसुखा साहु , कुंजलाल साहु , एम लाल साहु , योगेश साहु , गुमान साहु, मारियल साहु , ओमकार साहु , रूप लाल साहु , नंदू साहु , वासदेव सपरे , कुम्भकरण पटेल , दिनेश साहु , बबलू साहु , जीवराखन ठेकेदार , मनोज पटेल , मुन्ना गंधर्व , भोलु , चिंटु एवं श्रीमती बबीता साहु , कौशिल्या सेन , सुनीता साहु , लक्ष्मी साहु , हितेश पटेल , देवश्री साहु , संगीता सपरे , ललीता यादव , कु. डिम्पल साहु , कु. पुजा, वेदु , सुरुचि , नेहा साहु आदि भक्तो का सहयोग रहा और यह जानकारी दरबार प्रतिनिधि चंद्रकांत कोसरे एवं कुंजलाल साहु ने दी ।