कांग्रेस विधायक इमरान खेडावाला कोरोना पॉजिटिव, 3 दिन से तबियत खराब थी

कांग्रेस विधायक इमरान खेडावाला कोरोना पॉजिटिव, 3 दिन से तबियत खराब थी

दक्षिणापथ,दुर्ग(गुलाब देशमुख)। दुर्ग विकासखंड अंतर्गत शिल्पग्राम थनौद के पशु औषधालय के नेतृत्व में पशुपालन जागरूकता शिविर व गौठान में बहुद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर एवं वत्स प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शिविर में कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न बछड़ों का पशुपालकों के उचित ज्ञान के लिए व जागरूकता हेतु प्रदर्शनी की गई वही।शिविर में बीमार और कमजोर पशुओं का उपचार किया गया पशुधन विकास विभाग की टीम द्वारा कृत्रिम गर्भाधान सहित कृमि नाशक औषधि, जूं- किलनी व पेशवा नाशक औषधि वितरण की गई।एवं 2 पालतू पशुओं को एंटी रेबीज टीका भी लगाया गया। सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे बैकयार्ड कुक्कुट पालन एवं राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना तथा नेपियर चारा की उपयोगिता के बारे में, तथा नस्ल सुधार की जानकारी किसानों व पशुपालकों को दी गई।

इस मौके पर सभापति हरेंद्र देव जनपद पंचायत दुर्ग, सरपंच जागेश्वरी देशमुख, उपसरपंच डिलेश्वरी देशमुख,गौठान समिति अध्यक्ष यशवंत देशमुख,धन्नू देशमुख, खेमलाल देशमुख कन्हैया सिन्हा, वही पशु चिकित्सा विभाग से डॉक्टर एम सी देशमुख, स्टाफ एम एल हरमुख, सुनील कुमार, रमेश,नंदलाल, सनद सिन्हा सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। मत्स्य पालन समिति के सभापति हरेंद्र देव ने कहा कि गौठान से रुरल इंडस्ट्रियल पार्क का द्वार खुल रहा है स्वस्थ पशु व खुशहाल पशुपालक इसका अहम हिस्सा है। इसी कड़ी में इस शिविर का आयोजन किया गया। वहीं 10 चरवाहों का भी सम्मान किया गया।