ऑनलाइन योग कार्यक्रम से जुड़ीं जेनिफर और मलाइका

ऑनलाइन योग कार्यक्रम से जुड़ीं जेनिफर और मलाइका

दक्षिणापथ,रामानुजगंज(विकाश कुमार केशरी)। बलरामपुर रामानुजगंज जिले को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा ग्राम तामेश्वरनगर में हवाई पट्टी का निर्माण का कार्य 8 वर्षों के बाद भी पूर्ण नहीं हो सका है।आज भी बाउंड्रीवॉल एवं अन्य  कार्य अपूर्ण है वहीं विभाग के द्वारा करीब 3 वर्ष पूर्व ही कार्य को पूर्ण बता दिया गया है ऐसे में अब सवाल उठता है कि हवाई पट्टी के बाउंड्रीवॉल का कार्य एवं अन्य कार्य पूर्ण कब होगा। गौरतलब है कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा करीब 14 करोड रुपए लागत से ग्राम तामेश्वरनगर में हवाई पट्टी निर्माण की स्वीकृति दी गई थी जिसके कार्य का आदेश 17 फरवरी 2012 को जारी हुआ था वही कार्य को 15 नवंबर 2014 को पूर्ण हो जाना चाहिए था। परंतु लोक निर्माण विभाग के लापरवाही से कार्य अत्यंत मंथर गति से चला वह हवाई पट्टी निर्माण का कार्य भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया था। हवाई पट्टी निर्माण कार्य में ढाई किलो मीटर एप्रोच सड़क, डेढ़ किलो मीटर एयर स्ट्रिप एवं एवं बाउंड्री वाल का निर्माण किया गया। जिसमें 22 सौ मीटर बाउंड्रीवाल का निर्माण ही पूर्ण हो सका है वही बाउंड्रीवॉल का निर्माण अभी भी अधूरा है।

बनते ही बह गया था एप्रोच पुलिया- ढाई किलो मीटर सड़क एवं हवाई पट्टी को जोड़ने के लिए पुलिया का निर्माण किया गया था जो बनने के पहले ही वर्ष में बह गया था जिसके बाद नए पुलिया का निर्माण भी पूर्ण कर लिया गया है। परंतु जो पुलिया बहा उसके जिम्मेवार लोगों के विरुद्ध आज तक कार्यवाही नहीं की गई।

हवाई पट्टी में है बीचो-बीच खतरनाक बड़ा गड्ढा- हवाई पट्टी में लोक निर्माण विभाग के द्वारा ₹14 करोड़ तो खर्च कर दिए गए वही हवाई पट्टी के बीचों-बीच एक बड़ा खतरनाक गड्ढा है जिसे आज तक नहीं भरवाया जा सका है जो कभी भी बड़ी दुर्घटना कारण भी बन सकता है।

वीआईपी लॉन्ज की स्थिति हुई दयनीय- हवाई पट्टी के बगल में वीआईपी लॉन्ज बनाया गया है जहां 1 वर्ष पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आए थे आज जिसकी स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है सभी दरवाजों के कुंडी गायब हैं वही बाथरूम एवं किचन से भी सामान गायब। वायरिंग उखड़ गई है पंखे गायब हो गए हैं एवं यह जगह नशेड़ीयो का अड्डा बन गया है।

इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता राजा तिवारी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा हवाई पट्टी में बनाया गया वीआईपी लॉन्ज में नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ। वही हवाई पट्टी का कार्य अब तक पूर्ण नहीं होना अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है विभाग को इस ओर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। इस संबंध में कलेक्टर श्याम धावडे ने कहा कि हवाई पट्टी में बाउंड्रीवाल का निर्माण पूर्ण क्यों नहीं हो पाया है एवं वीआईपी लॉन्ज की स्थिति के संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेता हूं। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता समय लाल ने कहा कि  हवाई पट्टी निर्माण के हुए बहुत काफी समय बीत गए हैं इसके संबंध में मुझे बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है के इसके बारे में पता करता हूं बाउंड्रीवॉल का निर्माण पूर्ण क्यों नहीं हो पाया है।