तबलीगी जमात के लापता सदस्यों को खोजने सघन अ‎भियान चलाया जाए: हाई कोर्ट

तबलीगी जमात के लापता सदस्यों को खोजने सघन अ‎भियान चलाया जाए: हाई कोर्ट

दक्षिणापथ। दिवाली हर्षोल्लास और खुशियों का त्योहार है और इस मौके पर लोगों का अपने करीबियों से मिलकर उन्हें गिफ्ट देने का रिवाज काफी समय से चलता आ रहा है। ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि इस बार दिवाली पर अपनों को गिफ्ट में ऐसा क्या दिया जाए जो उन्हें खास लगे। आइए आज हम आपको ऐसे ही कुछ यूनिक गिफ्ट के बारे में बताते हैं जिन्हें आप इस दिवाली पर अपनों को दे सकते हैं।
सोलर मेटल लालटेन
दिवाली के मौके पर आप अपने करीबियों को सोलर मेटल लालटेन गिफ्ट कर सकते हैं और वो इससे अपने गार्डन और बालकनी को सजा सकते हैं। सोलर मेटल लालटेन घर के बाहरी हिस्से की सजावट के काम में आ सकते हैं। इसकी खासियत ये है कि यह धूप से चार्ज होती है और चार्ज होने के बाद लगभग 8 घंटे तक इसे जलाया जा सकता है। इसकी कीमत 1,500 हजार से लेकर 2,000 के बीच में हो सकती है।
नेम नेकलेस
कस्टमाइज गिफ्ट्स कई लोगों को बहुत पसंद आते हैं। खासकर अगर आप दिवाली पर किसी को कुछ कस्टमाइज गिफ्ट देते हैं तो उसे यह बहुत खास होने का अनुभव दिलाएगा। कस्टमाइज गिफ्ट के तौर पर आप नेम नेकलेस गिफ्ट कर सकते हैं। यह आपको गुणवत्ता के हिसाब से अलग-अलग दामों पर मिल जाते हैं। आप नेम नेकलेस के गिफ्ट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से मंगा सकते हैं।
लूलू कैंडल्स
लूलू कैंडल्स चंदन की खूशबू वाली मोमबत्तियां होती हैं जो घर को एक अनोखी खुशबू दे सकती हैं। इस मोमबत्ती की खासियत है कि यह घर को अशुद्धियों से बचाती है। हालांकि इसकी कीमत आम मोमबत्तियों से थोड़ी महंगी होती है क्योंकि इसे बनाने के लिए हाई क्वालिटी वैक्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी कीमत आपको 600 से 700 रुपये के बीच में पड़ सकती है।
आउटडोर स्ट्रिंग लाइट
दिवाली को रोशनी का त्योहार कहा जाता है और इस त्योहार के मौके पर सबसे अच्छा गिफ्ट लाइट्स हो सकती हैं। इन लाइट्स को गार्डन या बैकयार्ड में लगाया जा सकता है। इसकी हल्की पीली रोशनी कमरे को एक वार्म लुक देती है। इस लाइट की कीमत 3,000 रुपये के आसपास है और आप इसे अपने अजीजों को इस दिवाली पर गिफ्ट कर सकते हैं और त्योहार को खास बना सकते हैं।