राज्य के विभिन्न शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर में आयी उल्लेखनीय गिरावट: पर्यावरण मंत्री अकबर

राज्य के विभिन्न शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर में आयी उल्लेखनीय गिरावट: पर्यावरण मंत्री अकबर

दक्षिणापथ। डिस्काउंट और तरह-तरह के ऑफर के चक्कर में हम अक्सर उन चीजों को खरीद लेते हैं जिनकी हमें वास्तव में कोई जरूरत नहीं होती। ऐसे में काफी सारे पैसे यूं ही बर्बाद हो जाते हैं। हो सकता है कि आप ऐसी शॉपिंग सिर्फ खुद को अच्छा महसूस करवाने के लिए करते हों, लेकिन अब वक्त आ गया है कि आप शॉपिंग डिटॉक्स का रास्ता चुनें। आइए जानते हैं कि क्या है शॉपिंग डिटॉक्स और यह आपके लिए कैसे फायदेमंद है।
शॉपिंग डिटॉक्स क्या है?
जिस तरह से शरीर के टॉक्सिन को दूर करने के लिए इसे डिटॉक्स करना महत्वपूर्ण है, ठीक उसी तरह अगर शॉपिंग के कारण आपकी जिंदगी टॉक्सिक होने लगे तो शॉपिग डिटॉक्स को चुनना बहुत जरूरी हो जाता है। शॉपिंग डिटॉक्स के दौरान हम एक तय समय के लिए खुद पर लगाम लगाते हैं और अपने आप को बेवजह की शॉपिंग करने से रोकते हैं। यह आपके लिए फाइनेंशियली और मेंटली तौर पर कई मायनों में लाभदायक है।
पैसों की होगी बचत
अगर आप शॉपिंग डिटॉक्स का चयन करते हैं तो इसका सबसे पहला फायदा यही है कि आपके काफी सारे पैसों की बचत हो सकती है। खासकर अगर आपको हर दूसरे से तीसरे दिन शॉपिंग करने की आदत है तो यकीनन आप अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा अनावश्यक चीजों को न खरीदकर बचा सकते हैं। इसलिए अगर आपको शॉपिंग की लत है तो शॉपिंग डिटॉक्स का रास्ता चुनकर अपने पैसे और समय बचाएं।
अतिरिक्त खुशियों के विकल्प
आमतौर पर कुछ महिलाओं की आदत होती है कि वह खुद को अच्छा महसूस कराने के लिए कभी भी शॉपिंग करने को तैयार रहती हैं। हो सकता है कि आपको भी यूं थोड़े पैसे खर्च करने में शायद कोई बुराई नजर न आती हो, लेकिन अच्छा महसूस करने के लिए शॉपिंग पर निर्भर रहना सही नहीं है। ऐसे में शॉपिंग डिटॉक्स को चुनकर शॉपिंग से दूरी बनाएं और खुद को खुश रखने के लिए अन्य रास्ते खोजें।
बेवजह तनाव से मिलेगी मुक्ति
जब लोग शॉपिंग करके बेवजह पैसे खर्च करते हैं तो महीने के अंत में उनको तनाव का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि उनके पास जरूरी खर्चों के लिए भी पैसे नहीं बचते हैं। साफ शब्दों में कहें तो अत्यधिक शॉपिंग से महीने भर का पूरा बजट बिगड़ जाता है। ऐसे में जब लोग शॉपिंग डिटॉक्स को चुनते हैं तो उनके काफी सारे पैसों की बचत होती है और उन्हें बेवजह के तनाव से मुक्ति मिलती है।
खुद पर रहेगा नियंत्रण
कहते हैं कि किसी भी चीज की अति नुकसान का कारण बन सकती है। ऐसा ही कुछ शॉपिंग करने की आदत के कारण भी हो सकता है। अगर आपको शॉपिंग करना इतना अच्छा है कि आप चाहकर भी खुद को रोक नहीं पाती हैं तो ऐसे में आपको शॉपिंग डिटॉक्स का रास्ता जरूर अपनाना चाहिए। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इससे आपको खुद पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी।