तबलीगी जमात के लापता सदस्यों को खोजने सघन अ‎भियान चलाया जाए: हाई कोर्ट

तबलीगी जमात के लापता सदस्यों को खोजने सघन अ‎भियान चलाया जाए: हाई कोर्ट

दक्षिणापथ। मिनरल ऑयल में न तो कोई रंग होता है और न ही महक। वहीं, इसे प्रोसेस्ड पेट्रोल से बनाया जाता है। आमतौर पर काफी समय से इसका इस्तेमाल ट्रांसपोर्ट आदि के पुर्जों के लिए किया जाता था, लेकिन हाल ही में हुए रिसर्च में इस बात का जिक्र मिलता है कि यह कई ऐसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है कि यह कई शारीरिक और त्वचा संबंधित समस्याओं से राहत दिला सकता है। आइए आज इसके फायदे जानते हैं।
त्वचा के विकारों को दूर करने में है सहायक
मिनरल ऑयल का इस्तेमाल उन लोगों के लिए बहुत प्रभावी है, जो एक्जिमा और सोरायसिस जैसे त्वचा संबंधी विकारों से जूझ रहे हैं।
एक शोध के अनुसार, मिनरल ऑयल एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से समृद्ध होता है, जो इन त्वचा संबंधी विकारों से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं। वहीं, यह त्वचा की नमी के स्तर को बढ़ता है, जिसके चलते यह त्वचा को इन विकारों से सुरक्षित रख सकता है।
बेहतर नींद पाने के लिए करें तेल का इस्तेमाल
एक शोध के अनुसार, मिनरल ऑयल नर्वस सिस्टम को शांत करने और शरीर को आराम देने में भी मदद कर सकता है। इसके अलावा, आप इस तेल का इस्तेमाल बेहतर नींद पाने के लिए भी कर सकते हैं। अगर आपको अनिद्रा की समस्या है तो इस तेल की कुछ बूंदों को डिफ्यूजर में डालें और इसे चालू करके अपने बिस्तर के पास रख लें।
त्वचा को भरपूर नमी प्रदान करने में है सहायक
एक शोध के मुताबिक, मिनरल ऑयल में मौजूद फैटी एसिड त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद कर सकते हैं। अगर आप रूखी त्वचा के साथ-साथ फटी एडिय़ों के खुरदरेपन को ठीक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप मिनरल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यकीनन रोजाना सीमित मात्रा में मिनरल ऑयल का इस्तेमाल आपकी समस्याओं को ठीक कर देगा।
बालों की दशा सुधारने में करें मदद
कर्लिंग आयरन, स्ट्रेटनिंग आयरन या ब्लो हेयर ड्रायर जैसे हेयर स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करके बालों को नए-नए लुक दिए जा सकते हैं, लेकिन इनके कारण बाल काफी रूखे और बेजान हो सकते हैं। वहीं, इनसे बालों के टूटने की संभावना भी बनी रहती है और दोमुंहे बाल की समस्या भी हो सकती है। मिनरल ऑयल इन समस्याओं को दूर करके बालों को भरपूर पोषण देने में मदद कर सकता है।