छत्तीसगढ़ के ऑनलाईन पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम को मिला राष्ट्रीय एलेट्स इनोवेशन अवार्ड

छत्तीसगढ़ के ऑनलाईन पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम को मिला राष्ट्रीय एलेट्स इनोवेशन अवार्ड
दक्षिणापथ, दुर्ग। स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने कहा है कि कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दुर्ग आगमन विकास कार्यों के लिहाज से ऐतिहासिक साबित होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 अप्रैल को दुर्ग में सौगातों की बरसात करेंगे। 15 साल के भाजपा शासनकाल में दुर्ग शहर में विकास नहीं हुआ। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद शहर में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी का नतीजा है कि दुर्ग शहर अब धीरे-धीरे स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर है। वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 22 अप्रैल को जिला अस्पताल में सात करोड़ रुपए की लागत से बने सर्जिकल यूनिट का लोकार्पण करेंगे। यहां दस आईसीयू बेड और हाईटेक सर्जिकल यूनिट के साथ क्रिटिकल केयर की सुविधा उपलब्ध होगी। 50 लाख रुपए की लागत से तैयार हमर लैब का लोकार्पण भी किया जाएगा। यहां 114 प्रकार के टेस्ट हो सकेंगे। वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 153 करोड़ रुपए की लागत से अमृत मिशन प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत शहर में 32 हजार नल कनेक्शन दिये गए हैं। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का रिनोवेशन किया गया है और पाइपलाइन विस्तारीकरण के साथ पांच टंकियों का निर्माण कार्य भी किया गया है। इसके अलावा 17 करोड़ रुपए की लागत से बने प्रयास आवासीय विद्यालय का लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे। विद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। यहां नवमीं से बारहवीं तक पांच सौ छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध है।