बिजली दर में वृद्धि को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने दिया धरना, राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन….

बिजली दर में वृद्धि को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने दिया धरना, राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन….
- साप्ताहिक बाजारों मे वनोपज की खरीदी करने व वनोपज के मूल्य बढ़ाने की रखी मांग दक्षिणापथ, नारायणपुर । जिले के अबूझमाड़ से लगे 10 ग्राम पंचायतों के ग्राम करमरी, बावड़ी, नेडनार, कलमानार , खड़कागांव, बोरंड , जमहरी, कोड़ोली, नरिया, गुमियाबेड़ा, गुमियापाल सहित 30 गांवों के सैकड़ो ग्रामीणों ने वनोपज का समर्थन मूल्य बढ़ाने और शासकीय दर पर साप्ताहिक बाजार में खरीदी की मांग करते हुए ग्राम बोरंड से जमहरी साप्ताहिक बाजार तक रैली निकालकर प्रर्दशन किया। ग्रामीणों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने शासकीय मूल्य पर वनोपज की खरीदी कर रही थी, लेकिन खरीदी बंद होने से ग्रामीणों को साप्ताहिक बाजारों में कम दामों पर व्यापारियों को अपना वनोपज बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने शासकीय दर तय कर शासकीय खरीदी शुरू की थी इस बार खरीदी नही होने पर ग्रामीणों को अपनी वनोपज कम दामों पर व्यापारियों को बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है। सरकार को शासकीय दर पर साप्ताहिक बाजारों मे वनोपज की खरीदी करने की मांग की है। साथ ही तेंदूपत्ता प्रति सैकड़ा 600 रुपए करने की मांग के साथ ही तेंदूपत्ता का नगद भुगतान करने और संग्रहणकर्ता की मृत्यु होने पर मुआवजा देने की मांग की है। वहीं इमली 46 रुपए किलो, महुआ 80 रुपए किलो, साल बीज 30 रुपए किलो, चार बीज 200 रुपए किलो, कोदो कुटकी 45 रुपए किलो, हर्रा बीज 30 रुपए किलो, आवला 270 रुपए किलो, धान 25 रुपए किलो में खरीदे जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि वनोपज एकत्र करने जंगलों में जाकर कड़ी मेहनत कर ग्रामीण घर लाकर उसे सुखाकर बेचते है इतनी मेहनत के बाद सही दाम नहीं मिलने से ग्रामीणों को जीवनयापन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।