महिला समूह करेगी कैंटिन का संचालन: रिसाली निगम कार्यालय में मिलेगा अब छत्तीसगढ़ी व्यंजन, आयुक्त ने किया उद्घाटन..

महिला समूह करेगी कैंटिन का संचालन: रिसाली निगम कार्यालय में मिलेगा अब छत्तीसगढ़ी व्यंजन, आयुक्त ने किया उद्घाटन..
दक्षिणापथ, दुर्ग । दयारे खिज्र केलाबाड़ी वार्ड 41 में हाजी सैयद अफसर अली शराफत अली कांग्रेस नेता सैयद साजिद अली की जानिब से रोजा इफ्तार रखा गया जिसमें दुर्ग के विधायक कैबिनेट मंत्री अरुण वोरा, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री आर एन वर्मा , नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ,मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद, कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद एमआईसी मेंबर अब्दुल गनी, केलाबाड़ी मस्जिद कमेटी के सदर जनाब शेख सिराज,केलाबाड़ी मुस्लिम सांस्कृतिक भवन के सदर हाजी नवाब अली साहब,भिलाई नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद एमआईसी मेंबर सीजू एंथोनी,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रऊफ क़ुरैशी के विशेष रूप से उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों ने रोजेदारों के साथ बैठकर इफ्तार किया उसके बाद मगरिब की नमाज की गई।अतिथियों के द्वारा मुस्लिम भाइयों को रमजान की मुबारकबाद दी और कहा कि रमजान का महीना बहुत ही पवित्र व इबादत का महीना है। रोजा इफ्तार में सैयद अनीस अली,रफीक खान, नासिर खोखर,डॉ. जावेद,मोहम्मद मतीन शेख,अमजद अली,मीर शब्बीर,हाजी अकबर अली,हाजी हसन कुरैशी,हाजी शेख बाबू ,हाजी इदरीश,हाजी पीर मोहम्मद,हाजी शाहनवाज,हाजी यूनुस,हाजी हनीफ अली,फजल फारुकी,क्यू एंड खान,जुनेद काजी,रजिउद्दीन,करीम भाई, हाजी रिजवान,मिनहाजुद्दीन पापा,अजहर कुरेशी,नवाज सूफी, हाजी शमसुद्दीन,रियाजुद्दीन शेख, अनीश खान सहित भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।