फिर साथ नजर आएंगे शहनाज और सिद्धार्थ

फिर साथ नजर आएंगे शहनाज और सिद्धार्थ

36 हजार वोटों से मरवाही जीतने पर विधायक वोरा ने दी बधाई
दक्षिणापथ, दुर्ग।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन से खाली हुई मरवाही विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव की जीत पर दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने आम जनता से सुझाव लेकर 36 सूत्रीय जनघोषणा पत्र बनाया था जिसमें किए गए 36 वादों में से ज्यादातर वादों को दो वर्ष से भी कम समय में पूर्ण कर लिया गया है जिसका नतीजा है कि मरवाही में कांग्रेस प्रत्याशी को 36 हजार वोटों से विजय प्राप्त हुई है। राज्य की जनता ने यह बात साबित कर दी है कि उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस सरकार की नीतियों पर पूरा भरोसा है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, किसानों की कर्जमाफी, बिजली बिल हाफ, हाट बाजार योजना, शहरी स्लम स्वास्थ्य , गोधन न्याय जैसी महती योजनाओं से भूपेश सरकार ने सर्वहारा वर्ग के हितों का ध्यान रखने का कार्य किया है। गौरेला पेंड्रा मरवाही को जिला घोषित कर लंबे समय से विकास से अछूते रहे क्षेत्र में बड़े विकास कार्यों की सौगात दी है। आने वाले समय में प्रदेश की जनता का रुझान कांग्रेस सरकार की तरफ और अधिक बढ़ेगा। जनभावनाओं के अनुरूप सरकार के काम काज से सभी वर्ग के लोग संतुष्ट हैं।